विराट कोहली को मिलना चाहिए भारत रत्न…पूर्व क्रिकेटर ने उठाई आवाज, सरकार से लगाई गुहार
सुरेश रैना ने कहा कि विराट कोहली ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं, भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए उन्हें जो भी किया है, उनके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मान देना चाहिए। भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न अवॉर्ड देना चाहिए।

भारतीय खेलों के इतिहास में अब तक केवल एक खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है और वह हैं सचिन तेंदुलकर। फरवरी 2014 में केंद्र सरकार ने इस महान बल्लेबाज के नाम की सिफारिश की थी और तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया था। इससे पहले या बाद में किसी भी एथलीट को यह प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार नहीं मिला है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अब भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के अपार योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है।
सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान कहा, "विराट कोहली ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं, भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए उन्हें जो भी किया है, उनके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मान देना चाहिए। भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न अवॉर्ड देना चाहिए।"
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट छोड़ चुके विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया। कोहली ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले लिया।
36 साल के विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 123 मैचों में 9230 रन बनाए, इस दौरान उनके नाम 30 शतक थे। वह 10 हजार रन के जादुई आंकड़े से मात्र 770 रन ही दूर थे, मगर उन्होंने इस रिकॉर्ड की परवाह किए बिना रिटायरमेंट ले लिया।
पिछले 5 सालों में विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा था, उनके बल्ले से इस दौरान मात्र तीन ही शतक निकले थे। वहीं पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह एक ही तरीके से विकेट के पीछे लगातार आउट होते दिखे। सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ने के बाद कोहली उस टूर पर कुछ कमाल नहीं कर सके थे।
टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते नजर आएंगे।