Kedarnath doctor came by helicopter to rescue patient but ended up risking his own life VIDEO केदारनाथ में डॉक्टर से हेलीकॉप्टर मरीज को बचाने आए थे, और खुद की जान पर बन आई; VIDEO, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath doctor came by helicopter to rescue patient but ended up risking his own life VIDEO

केदारनाथ में डॉक्टर से हेलीकॉप्टर मरीज को बचाने आए थे, और खुद की जान पर बन आई; VIDEO

हेलीपैड से 20 मीटर पहले अचानक हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर गिरने लगा। पायलट कैप्टन रविंद्र ने जिस तरह सूझबूझ का परिचय दिखाया और हेलीकॉप्टर को एरियल के बल पर गिरने दिया उससे तीनों की जान बच गई।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयाग, हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ में डॉक्टर से हेलीकॉप्टर मरीज को बचाने आए थे, और खुद की जान पर बन आई; VIDEO

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में बीमार मरीज की जान बचाने आ रहे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की अपनी ही जान मुसीबत में आ गई। केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हेली एंबुलेंस में सवार एम्स ऋषिकेश के डॉ. बालवंत ने घटना से बेहद घबराए हुए थे। उनके साथ नर्सिंग स्टाफ से मनोज कुमार सवार थे।

डॉ. बालवंत ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि बाबा केदार का आशीर्वाद है कि सभी लोग सुरक्षित हैं। ऋषिकेश से जब केदारनाथ के लिए चले तो मन में उत्साह था कि मरीज को तो इलाज के लिए लाएंगे ही साथ ही इसी बहाने बाबा केदार के दर्शन हो जाएंगे। हेलीकॉप्टर केदारनाथ के करीब पहुंचा सुकून से महसूस करने लगे था।

लेकिन हेलीपैड से 20 मीटर पहले अचानक हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर गिरने लगा। पायलट कैप्टन रविंद्र ने जिस तरह सूझबूझ का परिचय दिखाया और हेलीकॉप्टर को एरियल के बल पर गिरने दिया उससे तीनों की जान बच गई।

रील बना रहे युवक के मोबाइल में घटना कैद

केदारनाथ में शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग की घटना एक युवक के मोबाइल में कैद हो गई। युवक उस वक्त हेलीपैड की तरफ रील बना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।