father of two childeren rape minor girl in hajipur while returning from school छात्रा का मुंह दबा कर उठा ले गया दो बच्चों का बाप, रेप के दौरान चीखने लगी बच्ची; भीड़ ने हैवान को पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfather of two childeren rape minor girl in hajipur while returning from school

छात्रा का मुंह दबा कर उठा ले गया दो बच्चों का बाप, रेप के दौरान चीखने लगी बच्ची; भीड़ ने हैवान को पीटा

छात्रा की चीख सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। भाग रहे आरोपी को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार दी। छात्रा के दुष्कर्म की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, हाजीपुर, वैशालीSun, 18 May 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा का मुंह दबा कर उठा ले गया दो बच्चों का बाप, रेप के दौरान चीखने लगी बच्ची; भीड़ ने हैवान को पीटा

वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने की सूचना मिलते ही काजीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा दबोचे गए एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। गिरफ्तार आरोपी नागेंद्र राय का पुत्र अजय कुमार बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी दो बच्चे का पिता भी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चौथी क्लास की छात्रा स्कूल में पढ़ने गई थी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब छात्र अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सुनसान जगह देखकर एक व्यक्ति ने जोर जबरदस्ती से छात्रा का मुंह दबाया और बागीचे में ले गया। जहां व्यक्ति के द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया।

छात्रा ने विरोध किया। छात्रा की चीख सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। भाग रहे आरोपी को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार दी। छात्रा के दुष्कर्म की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन के द्वारा छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें:चौकीदार के बेटे को गर्दन मरोड़ कर मार डाला, बिहार में ड्रग्स के लिए मर्डर
ये भी पढ़ें:बिहार में 23 राज्यों से पहुंच रही शराब की खेप, इन जगहों से सबसे ज्यादा

वहीं घटना की सूचना मिलते ही काजीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की भीड़ से आरोपी को छुड़ाया और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लेकर आई। इस संबंध में पीड़िता के चाचा ने बताया कि भतीजी स्कूल में पढ़ने के बाद घर लौट रही थी। घर से करीब 500 मीटर पहले अजय कुमार ने उसे पकड़ा और जबरन बागीचे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बेहोशी की हालत में भतीजी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि काजीपुर थाने में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म की सूचना मिलते ही पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पीड़ित बच्ची और आरोपी का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है। परिजन के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:छाता लेकर ही घर से निकलें, बिहार में आंधी-बारिश की चेतावनी; यहां ठनका का अलर्ट
ये भी पढ़ें:बिहार में कब से चलने लगेंगी एसी पिंक बसें, परिवहन निगम से शुरू कर दी तैयारी