राजस्थान: पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर तालाब में फेंकी लाशें, पुलिस ने पति को दबोचा
Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि एक महिला और उसकी बेटी एक तालाब में मृत पाई गईं, जबकि उसके दो अन्य बच्चों की लाशें एक पानी की टंकी में मिलीं।

राजस्थान के चूरू जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि रविवार को एक महिला और उसकी बेटी एक तालाब में मृत पाई गईं, जबकि उसके दो अन्य बच्चों की लाशें एक पानी की टंकी में मिलीं। महिला के भाई ने अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि महिला के पति की इन मौतों में संलिप्तता है। उसे हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि जेठी (25) और उसकी बेटी इशिका (5) सरदारशहर इलाके में अपने खेत के एक तालाब में मृत पाई गईं। वहीं जेठी का बेटा संजय (2) और छोटी बेटी आरुषि (3) वहां एक पानी की टंकी में मृत पाई गईं। पुलिस ने बताया कि जेठी का पति सुभाष शनिवार रात को चारों की तलाश कर रहा था। उसने पड़ोसियों को भी इनके गायब होने के बारे में सूचित किया था।
महिला के भाई ने सुभाष पर अपनी बहन की और उसके बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया। उसने पुलिस को बताया कि उसका जीजा शराब पीकर बहन, भांजे और भाजियों के साथ मारपीट करता था। सुभाष का आचरण भी संदिग्ध पाया गया है। उसे हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि संदेह है कि सुभाष ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी। फिर उनकी लाशों को फेंक दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।