3 killed as under construction building collapses in Paharganj, FIR filed दिल्ली: पहाड़गंज में भरभराकर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग; हादसे में 3 की मौत- दर्ज हुई FIR, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News3 killed as under construction building collapses in Paharganj, FIR filed

दिल्ली: पहाड़गंज में भरभराकर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग; हादसे में 3 की मौत- दर्ज हुई FIR

निर्माणाधीन बिल्डिंग के भरभराकर गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई थी। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हो गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने नबी करीम थाने में इस संबंध में बीएनएस से जुड़ी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

Ratan Gupta एएनआई, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली: पहाड़गंज में भरभराकर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग; हादसे में 3 की मौत- दर्ज हुई FIR

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में कल एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के भरभराकर गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई थी। हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हो गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने नबी करीम थाने में बीएनएस से जुड़ी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि हम आगे की जांच कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक दमकल विभाग को शाम करीब 6 बजे हादसे के बारे में सूचना मिली थी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया और लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की गई। हालांकि इस हादसे में तीन लोग अपनी जान गंवा चुके थे। वहीं एक अन्य शख्स घायल हो गया था। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है। आगे की छानबीन जारी है।

ये भी पढ़ें:बच्चे की शैतानी पर सौतेली मां बनी हैवान; छोटी बहन से गोद लिए बेटे को गला दबाया
ये भी पढ़ें:हम गोली खा लेते, सर कटा लेते हैं, लेकिन तुम...; हिन्दू-मुस्लिम पर बाबा बागेश्वर

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी दिल्ली में बिल्डिंग के धराशाही होने की घटना सामने आई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। घटना 19 अप्रैल को मुस्तफाबाद इलाके में घटी थी। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस और अन्य दलों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया था, तब जाकर चार मंजिला इमारत के मलवे में दबे लोगों और लाशों को बाहर निकाला जा सका था।

इस हादसे के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मृतकों-घायलों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।