Horrible collision between a truck and tempo in Katihar mother and son die 5 teachers in critical condition कटिहार में हाईवा-टेम्पो की भीषण टक्कर; मां-बेटे की मौत, 5 शिक्षकों की हालत नाजुक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHorrible collision between a truck and tempo in Katihar mother and son die 5 teachers in critical condition

कटिहार में हाईवा-टेम्पो की भीषण टक्कर; मां-बेटे की मौत, 5 शिक्षकों की हालत नाजुक

कटिहार में हाईवा और टेम्पो की टक्कर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला की शिक्षिका डिंपल कुमारी (बांका) और उसके छह माह के बच्चे का घटनास्थल पर ही मौत। इसके अलावा पांच अन्य शिक्षकों की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, प्राणपुर (कटिहार)Sun, 18 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार में हाईवा-टेम्पो की भीषण टक्कर; मां-बेटे की मौत, 5 शिक्षकों की हालत नाजुक

कटिहार जिले में हुए सड़क हादसे में एक शिक्षिका और उसके 6 महीने के बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एनएच -81 सड़क कटिहार-प्राणपुर के बीच कुशियारी गांव के पास कटिहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने प्राणपुर की ओर से जा रहे टेम्पो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। इस हादसे में उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवाला की शिक्षिका डिंपल कुमारी (बांका) और उसके छह माह के बच्चे का घटनास्थल पर ही निधन हो गया।

इसके अलावा पांच अन्य शिक्षकों की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदस्य अस्पताल कटिहार भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहा है। तेज रफ्तार हादसे की वजह बताई जा रही है। मृतक और घायल सभी शिक्षक हैं। जो टेम्पो से प्राणपुर की ओर जा रहे थे। तभी हाईवा ने टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें:अंतिम संस्कार में 3 की मौत, सासाराम में सोन नदी में डूब गए बाप, बेटा और भतीजा
ये भी पढ़ें:बड़ा रेल हादसा टला, नई दिल्ली- दरभंगा संपर्क क्रांति के इंजन में घुसा ड्रिलर
ये भी पढ़ें:11 हजार वोल्ट के तार में सटी बस, 2 की मौत 17 झुलसे; बिहार में कहां हुआ हादसा

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही अस्पताल में भर्ती घायलों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। वहीं शिक्षका डिंपल कुमारी और उनके मासूम बच्चे की मौत की खबर से परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।