Suspicious Death of 1 5-Year-Old Girl in Kundha Allegations of Poisoning संदिग्ध दशा में डेढ़ वर्षीय बालिका की मौत, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsSuspicious Death of 1 5-Year-Old Girl in Kundha Allegations of Poisoning

संदिग्ध दशा में डेढ़ वर्षीय बालिका की मौत

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में मुंबई से लौटे दंपती की डेढ़ वर्षीय बेटी ज्योति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मां ने बुखार से मौत बताई, जबकि नानी ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 18 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध दशा में डेढ़ वर्षीय बालिका की मौत

कुंडा, संवाददाता। मुंबई से लौटे दंपती की डेढ़ वर्षीय बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मां बुखार से मौत बताने लगी तो नानी ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर पंचायत कुंडा के कबरियागंज मोहल्ला निवासी मीना देवी की बेटी ज्योति की शादी 10 वर्ष पहले लखीमपुर खीरी के युवक के साथ हुई थी। पांच वर्ष पहले ज्योति ने अपने पति को छोड़कर पुरनेमऊ गांव निवासी गुल्ले के साथ प्रेम विवाह कर लिया। ज्योति, गुल्लू के साथ मुंबई चली गई। वहां उसे डेढ़ वर्ष पहले एक बेटी डग्गू पैदा हुई।

शनिवार रोत ज्योति बेटी डग्गू, पति गुल्लू के साथ अपने मायके पहुंची। रात में मासूम की तबीयत बिगड़ी तो उसे सीएचसी ले गए। सीएचसी में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मासूम की मौत को लेकर परिजनो में कोहराम मच गया। मृतका की मां ज्योति का कहना है कि उसे बुखार था। इससे उसकी मौत हुई है। जबकि ज्योति की मां (मृतका की नानी) मीना देवी का कहना है कि उसकी नातिन को जहर देकर मारा गया है। मामला पुलिस तक पहुंच गया। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित का कहना है कि मृतका की नानी के आरोप को देखते हुए शव पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।