International Museum Day Celebrated with Enthusiasm at Allahabad Museum खास दिन पर इलाहाबाद संग्रहालय में उमड़े दर्शक, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInternational Museum Day Celebrated with Enthusiasm at Allahabad Museum

खास दिन पर इलाहाबाद संग्रहालय में उमड़े दर्शक

Prayagraj News - इलाहाबाद संग्रहालय में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस धूमधाम से मनाया गया। दर्शकों को निशुल्क प्रवेश दिया गया, जिससे भीड़ उमड़ पड़ी। संवाद प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया और नुक्कड़ नाटक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
खास दिन पर इलाहाबाद संग्रहालय में उमड़े दर्शक

इलाहाबाद संग्रहालय में रविवार को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस खास दिन के लिए संग्रहालय प्रशासन ने दर्शकों को निशुल्क प्रवेश का मौका दिया था तो उसका उत्साह संग्रहालय परिसर में दिखाई दिया। जहां दिनभर संग्रहालय की गैलरी को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही। संग्रहालय प्रदेशों पर आधारित स्टोरी टेलिंग और म्यूजियम टू प्रोटेक्ट कल्चर एंड हेरिटेज विषय पर संवाद प्रतियोगिता हुई। स्टोरी टेलिंग में इल्मा हाशमी अव्वल रहीं, आरूती केसरवानी दूसरे व रौनक तीसरे स्थान पर रहे। डिबेट में युगांक तिवारी पहला, अन्वेशा ने दूसरा व आस्था मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इविवि के संस्कृत विभाग की डॉ. मीनाक्षी जोशी, रूचि, इंस्टीट्यूट की डॉ. रूचि मित्तल ने विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

रेंडम क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत दर्शकों से भारतीय संस्कृति व सभ्यता से संबंधित प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने वाले को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का मैसेज देता हुआ कॉफी मग व तिरंगा बैज से सम्मानित किया गया। परिसर में आवाज रंगमंच संस्था के कलाकारों ने अखंड भारत शीर्षक से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। विपिन गौड़ लिखित व निर्देशित नाटक के जरिए देश की एकता व अखंडता का मंचन किया गया। इस दौरान एकल वस्तु प्रदर्शनी के रूप में टेराकोटा निर्मित शालभंजिका को प्रदर्शित किया गया, जिसका शुभारंभ प्राचीन इतिहास विभाग, इविवि के अध्यक्ष प्रो. हर्ष कुमार ने किया। संचालन डॉ. सुशील कुमार व धन्यवाद श्वेता सिंह ने ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।