एसई से जेई तक नहीं उठाते फोन, लोगों में बढ़ी नाराजगी
Badaun News - गर्मी बढ़ने के साथ जिले में बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली गुल होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली निगम के अधिकारियों का फोन नहीं उठाना और औसत बिजली आपूर्ति...

गर्मी बढ़ने के साथ जिलेभर में जमकर बिजली कटौती की जा रही है। बिजली संकट को लेकर उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। दिनरात में कई बार बिजली गुल हो रही है। वहीं, उपकेंद्र से लेकर कंट्रोल रूम तक का नंबर बिजी कर दिया जाता है। इतना ही नहीं अधीक्षण अभियंता से लेकर अवर अभियंता तक उपभोक्ताओं का फोन उठाना जरूरी नहीं समझते। इसको लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ने लगी है। उपभोक्ताओं की यह नाराजगी विद्युत निगम के अधिकारियों को कभी भी भारी पड़ सकती है। शनिवार सुबह से रविवार शाम तक शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कई बार बिजली की अघोषित कटौती की गई।
जिससे लोग हलकान रहे। खास बात है यह कि विद्युत निगम द्वारा लगातार शेडयूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन उनके दावों में कितनी हकीकत है,यह जगजाहिर है। विद्युत निगम के दावों पर लोगों ने सवाल उठाने लगे हैं। भीषण गर्मी के कारण एसी, कूलर,पंखे आदि उपकरणों का उपयोग बढ़ा है। जिससे बिजली की खपत में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में लोड भी बढ़ गया है। इसके कारण ट्रांसफार्मर जबाब देने लगे हैं। ओवरलोडिंग के कारण लाइनों में फॉल्ट हो रहें हैं। कई उपकेंद्र पर लोड काफी बढ़ गया है,लेकिन इस लोड को डायवर्ट कर वैकल्पिक व्यवस्था पर निगम की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को शहर के मोहल्ला आदर्श नगर,विजय नगर, सैयद बाड़ा, नेकपुर, जवाहरपुरी, मधुवन कॉलोनी आदि में ओवरलोडिंग के कारण बिजली लाइनों में फॉल्ट हो गए। जिसके चलते कई मोहल्ले रातभर अंधेरे में डूबे रहे। भीषण गर्मी में लोगों का रात टहलकर गुजारनी पड़ी। बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने उपकेंद्रों समेत कंट्रोल रुम के नंबरों पर फोन किए। लेकिन हर बार फोन बिजी आता रहा। परेशान होकर उपभोक्ताओं ने अधीक्षण अभियंता से लेकर अवर अभियंता के नंबरों पर कॉल की। लेकिन किसी अधिकारी ने उपभोक्ताओं की कॉल रिसीव करना जरुरी नहीं समझा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।