Survey Completed for Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 93821 Families Assessed पीएम आवास की लाइन में लगे 93821 ग्रामीण, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSurvey Completed for Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 93821 Families Assessed

पीएम आवास की लाइन में लगे 93821 ग्रामीण

Maharajganj News - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वेक्षण पूरा हो गया है जिसमें 93821 परिवारों का सर्वे किया गया। अब सत्यापन होगा और पात्रों की फाइनल सूची तैयार की जाएगी। सर्वे में 81086 परिवारों ने स्वयं जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 19 May 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास की लाइन में लगे 93821 ग्रामीण

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे पूरा हो गया है। इसमें कुल 93821 परिवारों का आवास के लिए सर्वे किया गया है। अब इनका सत्यापन होगा। सत्यापन के बाद पात्रों की फाइनल सूची बनेगी। इसी सूची से पात्रों के खाते में आवास की धनराशि भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2024 के तहत सर्वे का कार्य जनवरी से चल रहा था। इसमें सरकारी सर्वेयरों के अलावा लाभार्थियों द्वारा भी खुद सर्वे का आप्शन दिया गया था। सर्वे की अंतिम तिथि 15 मई थी। 15 मई तक कुल 93821 परिवारों के आवास का सर्वे हुआ।

सरकारी से अधिक खुद लोगों ने किया सर्वे सर्वे में सरकारी सर्वेयरों से अधिक लोगों ने खुद सर्वे किया है। 93821 सर्वे में से 81086 लोगों ने खुद सर्वे कर लिया। वहीं सरकारी सर्वेयरों ने केवल 12735 आवास का सर्वे किया है। इससे साफ है सरकारी सर्वेयरों ने खूब लापरवाही की है। सत्यापन के बाद पात्रों का होगा चयन सर्वे पूरा होने के बाद अब आवास के लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारी करेंगे। इसके लिए टीम बनाई जा रही है। इसमें जिला स्तरीय अधिकारी कुल आवास का दो प्रतिशत, अन्य विभागों के अधिकारी कुल आवासों का दस प्रतिशत व ब्लाक स्तरीय अधिकारी कुल आवासों का पांच प्रतिशत आवासों का सत्यापन करेंगे। अधिकारी घर घर जाकर देखेंगे कि पात्रता व अपात्रता का जो मानक तय है उसका कितना पालन किया गया है। अपात्र मिलने पर अपात्रों की सूची में रखा जाएगा। जो पात्र मिलेंगे उनको पात्रों की सूची में रखा जाएगा। प्रधानमंत्री आवास का सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। अब पात्रों की सूची तैयार करने के लिए अधिकारियों द्वारा आवासों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन में जो पात्र मिलेंगे उनको आवास का लाभ दिया जाएगा। रामदरश चौधरी, पीडी-डीआरडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।