सातवें आसमान पर पहुंचा डिफेंस कंपनियों का शेयर, लगातार सातवें दिन दिखी तेजी
Defence stocks: इस समय शेयर बाजार में डिफेंस कंपनियों का बोलाबाला है। आज फिर से चर्चित डिफेंस स्टॉक जैसे कोचिन शिपयार्ज, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और बीईएल (BEL ltd) के शेयरों में उछाल देखने को मिली है।

Defence stocks: इस समय शेयर बाजार में डिफेंस कंपनियों का बोलाबाला है। आज फिर से चर्चित डिफेंस स्टॉक जैसे कोचिन शिपयार्ज, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और बीईएल (BEL ltd) के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। यह लगातार सातवां कारोबारी दिन है जब डिफेंस कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला।
आज डिफेंस कंपनियों के शेयरों में उछाल की वजह से निफ्टी डिफेंस इंडेक्स (Defence Index) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 8555 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव, मार्च तिमाही के रिजल्ट और भारत सरकार की तरफ से डिफेंस बजट बढ़ाने की चर्चा की वजह से डिफेंस स्टॉक इस समय लगातार बुलिश मोड में हैं।
इन डिफेंस स्टॉक्स में भी उछाल
इनके अलावा डिफेंस से जुड़ा काम करने वाली कंपनियां जैसे पारस डिफेंस, जेन टेक्नोलॉजीज, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, एमटीएआर टेक्नोलॉजी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, भारत डायनेमिक्स, अस्त्र माइक्रोवेब प्रोडक्ट्स और एचएएल के शेयरों में भी 5 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है।
ऑपरेशन सिंदूर ने बढ़ाया डिफेंस कंपनियों के शेयरों का भाव
निवेशकों की डिफेंस स्टॉक में दिलचस्पी तब से बढ़ी है जब से भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है। इसके बाद से ही डिफेंस स्टॉक का भाव सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।
मुनाफावसूली के शिकार हुए ये दो स्टॉक
कोचिन शिपयार्ड आज 2075.35 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2197.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। मझगांव डॉक के शेयर 3547.60 रुपये के लेवल पर खुल गया था। वहीं दिन में 3737.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, ये दोनों स्टॉक मुनाफावसूली का शिकार हो गए।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)