Aayush Wellness Share surges huge last 27 march stock pricr 112 rupees 27 मार्च से लगातार रॉकेट बना हुआ है यह शेयर, मई में हर दिन अपर सर्किट, ₹112 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aayush Wellness Share surges huge last 27 march stock pricr 112 rupees

27 मार्च से लगातार रॉकेट बना हुआ है यह शेयर, मई में हर दिन अपर सर्किट, ₹112 पर आया भाव

स्मॉल-कैप प्रिवेंटिव हेल्थकेयर प्लेयर के शेयर में इस महीने अकेले ही करीब 27 प्रतिशत की उछाल आई है और 27 मार्च के बाद से एक भी दिन गिरावट नहीं देखी गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
27 मार्च से लगातार रॉकेट बना हुआ है यह शेयर, मई में हर दिन अपर सर्किट, ₹112 पर आया भाव

Aayush Wellness Share: आयुष वेलनेस के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। मई 2025 में अब तक हर ट्रेडिंग सेशन में लगातार तेजी जारी है। आज सोमवार को भी इस शेयर में 2% का अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 112.39 रुपये पर पहुंच गया। स्मॉल-कैप प्रिवेंटिव हेल्थकेयर प्लेयर के शेयर में इस महीने अकेले ही करीब 27 प्रतिशत की उछाल आई है और 27 मार्च के बाद से एक भी दिन गिरावट नहीं देखी गई है। एक साल की अवधि में शेयर में 527 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल आई है। इससे भी अधिक प्रभावशाली बात यह है कि आयुष वेलनेस ने पिछले दो सालों में 5,600 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की है, जिससे मई 2023 में ₹1 लाख का निवेश ₹57 लाख से अधिक हो गया है - जो 50 गुना से अधिक रिटर्न दिखाता है।

क्या है डिटेल

मार्च 2025 में शेयर में करीब 15 प्रतिशत की गिरावट आई थी। हालांकि, फरवरी में 9.5 प्रतिशत की बढ़त, अप्रैल में 58 प्रतिशत की शानदार बढ़त और मई में भी तेजी के साथ यह तेजी जारी रही। इस बीच, फरवरी में इसमें 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और जनवरी 2025 में इसमें लगभग 52 प्रतिशत की गिरावट आई। शेयर की तेजी के पीछे एक मुख्य कैटालिस्ट हेल्थ सर्विस सेक्टर में कंपनी का प्रवेश रहा है। 26 अप्रैल को आयुष वेलनेस ने महाराष्ट्र के विरार में अपना पहला स्मार्ट हेल्थकेयर सेंटर लॉन्च किया, जो सरकार के ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन मॉडल से प्रेरित एक रणनीतिक कदम के हिस्से के रूप में था। कंपनी ने ‘हेल्दी एटीएम’ का लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें:पांचवीं बार बोनस शेयर देगी यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, 22 मई है अहम दिन
ये भी पढ़ें:सेबी के रडार पर अडानी समूह के ये निवेशक, अब नियम नहीं मानने पर जुर्माना; डिटेल

बोनस शेयर भी दे चुकी है कंपनी

अगस्त 2024 में आयुष वेलनेस ने 1:10 शेयर विभाजन किया, जिससे फेस वैल्यू ₹10 से घटकर ₹1 प्रति शेयर हो गया। इसके बाद दिसंबर 2024 में 1:2 बोनस इश्यू हुआ, जिससे स्टॉक लिक्विडिटी में सुधार हुआ और शेयर रिटेल निवेशकों के लिए अधिक सुलभ हो गए। जुलाई 2024 में कंपनी ने अपना नाम आयुष फूड एंड हर्ब्स लिमिटेड से बदलकर आयुष वेलनेस लिमिटेड कर लिया। बता दें कि 1984 में स्थापित और नई दिल्ली में मुख्यालय वाली यह कंपनी न्यूट्रास्युटिकल्स, हर्बल सप्लीमेंट्स और कार्यात्मक वेलनेस उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है, जिसमें नींद में सहायता करने वाले और तंबाकू-मुक्त विकल्प शामिल हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।