बांग्लादेश से आयात पर पाबंदी, टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, 10% तक उछला दाम
गारमेंट एंड टेक्सटाइल स्टॉक्स में सोमवार को 10% तक का उछाल आया है। यह तेजी सरकार के एक फैसले की वजह से आई है। इस फैसले का सीधा फायदा घरेलू टेक्सटाइल इंडस्ट्री को होगा। सरकार ने लैंड रूट्स के जरिए बांग्लादेश से आयात पर पाबंदी लगा दी है।

सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड, किटेक्स गारमेंट्स, डोनियर इंडस्ट्रीज और रेमंड जैसे टेक्सटाइल स्टॉक्स सोमवार को 10 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। गारमेंट्स एंड टेक्सटाइल स्टॉक्स में यह तेजी सरकार के एक फैसले की वजह से आई है, जिसका सीधा फायदा घरेलू टेक्सटाइल इंडस्ट्री को होगा। भारत सरकार ने लैंड रूट्स के जरिए बांग्लादेश से आयात पर पाबंदी लगा दी है। इस बैन से घरेलू टेक्सटाइल सेक्टर को 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का अतिरिक्त बिजनेस मिलेगा।
10% तक उछल गए कंपनियों के शेयर
सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को इंट्राडे में 10 पर्सेंट उछलकर 797.35 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, डोनियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को करीब 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 123.80 रुपये पर बंद हुए। किटेक्स गारमेंट्स के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ BSE में 289.70 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, रेमंड के शेयर भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 644.10 रुपये पर बंद हुए। अरविंद लिमिटेड के शेयर 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 390.50 रुपये पर बंद हुए हैं। वर्धमान टेक्सटाइल्स और रेडटेप के शेयरों में भी इंट्राडे में 6 पर्सेंट का उछाल आया है।
घरेलू इंडस्ट्रीज के पास आएगा और बिजनेस
गारमेंट्स एंड टेक्सटाइल स्टॉक्स में तेजी की वजह बिजनेस को सीधा फायदा है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि बांग्लादेश से आयात पर लगी पाबंदी घरेलू कंपनियों के लिए ज्यादा बिजनेस लाएगी। हालांकि, कुछ ब्रांडेड गारमेंट्स को विंटर सीजन में सप्लाई इश्यूज का सामना करना पड़ सकता है, जिससे टी-शर्ट्स और डेनिम्स जैसे आइटम्स के प्राइसेज 2-3 पर्सेंट बढ़ सकते हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने शनिवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया, इसके जरिए लैंड रूट्स के माध्यम से बांग्लादेश से होने वाले गारमेंट्स और दूसरे प्रॉडक्ट्स के आयात पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि, कोलकाता और न्हावा-शेवा पोर्ट्स के जरिए शिपमेंट्स की इजाजत दी गई है।