Container Corporation of India Ltd to declared 5th bonus share 22 may meeting पांचवीं बार बोनस शेयर देगी यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, 22 मई है अहम दिन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Container Corporation of India Ltd to declared 5th bonus share 22 may meeting

पांचवीं बार बोनस शेयर देगी यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, 22 मई है अहम दिन

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोनस शेयर, यदि घोषित किए जाते हैं, तो अप्रूवल के अधीन होंगे। इसी के साथ यह कंपनी का पांचवां बोनस शेयर होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
पांचवीं बार बोनस शेयर देगी यह कंपनी, शेयर खरीदने की मची लूट, 22 मई है अहम दिन

Bonus Share: कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर (Container Corporation of India Ltd) आज सोमवार को 4% तक चढ़ गए थे। कंपनी के शेयर आज 756.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि वह बोनस शेयरों पर विचार करने के लिए 22 मई, 2025 को बोर्ड मीटिंग आयोजित करेगी। उस प्रस्ताव के साथ ही, बोर्ड मार्च तिमाही की आय पर भी विचार करेगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोनस शेयर, यदि घोषित किए जाते हैं, तो अप्रूवल के अधीन होंगे। इसी के साथ यह कंपनी का पांचवां बोनस शेयर होगा।

कंपनी ने क्या कहा?

बता दें कि इससे पहले 2019 में कंपनी ने शेयरधारकों के पास मौजूद हर चार शेयर पर एक बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी। 2017 में कंपनी ने शेयरधारकों के पास मौजूद हर चार शेयर पर एक फ्री शेयर भी जारी किया था। 2013 में कंटेनर कॉर्पोरेशन ने शेयरधारकों के पास मौजूद हर दो शेयर पर एक मुफ्त शेयर भी जारी किया था और 2008 में कंपनी ने शेयरधारकों के पास मौजूद हर एक शेयर पर एक फ्री शेयर जारी किया था।

ये भी पढ़ें:सेबी के रडार पर अडानी समूह के ये निवेशक, अब नियम नहीं मानने पर जुर्माना; डिटेल
ये भी पढ़ें:आकाशतीर बनाने वाली कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, रिकॉर्ड हाई पर भाव

शेयरों के हाल

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयर वर्तमान में 3.4% बढ़कर 756.70 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। 2025 में अब तक शेयर में 4% की गिरावट आ चुकी है। पांच दिन में यह शेयर 10% तक चढ़ गया और महीने भर में इसमें 5% तक की तेजी आई है। सालभर में कंपनी के शेयर 35% तक टूट गए। पांच साल में यह शेयर 120% तक चढ़ गए।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।