Defence stock Bharat Electronics share surges 52 week new high skyrocket आकाशतीर बनाने वाली कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, रिकॉर्ड हाई पर भाव, लगातार दे रहा मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence stock Bharat Electronics share surges 52 week new high skyrocket

आकाशतीर बनाने वाली कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, रिकॉर्ड हाई पर भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

Bharat Electronics (BEL): डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयरों में 3% तक चढ़कर 373.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on
आकाशतीर बनाने वाली कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, रिकॉर्ड हाई पर भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

Bharat Electronics (BEL): डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयरों में 3% तक चढ़कर 373.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक हाई प्राइस है। इसका पिछला बंद प्राइस 363.90 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। ₹373.50 के मौजूदा बाजार मूल्य पर रक्षा स्टॉक इस अवधि में लगभग 22 प्रतिशत बढ़ गया है। मासिक पैमाने पर, बीईएल के शेयर की कीमत पिछले महीने में 4 प्रतिशत की बढ़त और मार्च में 22 प्रतिशत की ठोस बढ़त के बाद मई में अब तक 17 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है।

लगातार चढ़ रहा यह शेयर

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने अपनी क्षमता साबित की है। उन्होंने कई ड्रोन, मिसाइलों, माइक्रो यूएवी और घूमते हुए हथियारों को रोकने में मदद की, जिससे वे वैश्विक स्तर पर कार्रवाई योग्य रक्षा परिसंपत्ति के रूप में उभरे। सोमवार को भारतीय सेना ने प्रदर्शन किया कि किस प्रकार आकाश मिसाइल प्रणाली, एल-70 एयर डिफेंस गन सहित इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया। उन्होंने कहा कि इन हमलों को भारतीय सेना के जवानों ने “नाकाम” कर दिया, जो ऐसी स्थितियों और हमलों के लिए तैयार थे। मेजर जनरल शेषाद्री ने कहा, “...सतर्क सेना के एयर डिफेंस गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया और स्वर्ण मंदिर पर निशाना साधे गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया।”

ये भी पढ़ें:भारत की इस ईवी कंपनी में विजिट पर आ रहे मस्क, शेयर खरीदने की लूट, ₹130 पर भाव

आकाशतीर को "भारत की वायु रक्षा की धार" कहा जाता है। सरकार ने इसे "अदृश्य दीवार" बताया है जिसने 9 और 10 मई की रात को मिसाइलों और ड्रोन की बौछार को रोक दिया, जब पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य और नागरिक क्षेत्रों पर अपना सबसे घातक हमला किया था। आकाशतीर भारत की पूरी तरह से स्वदेशी, स्वचालित एयर डिफेंस कंट्रोल और रिपोर्टिंग सिस्टम है, जिसने हर आने वाली प्रक्षेपास्त्र को रोका और बेअसर किया। बता दें कि आकाशतीर एक स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित वायु रक्षा सिस्टम है जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है।

बीईएल की चौथी तिमाही के नतीजे

1 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए, नवरत्न पीएसयू फर्म ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 25 के दौरान लगभग 23,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया है, जबकि पिछले साल यह 19,820 करोड़ रुपये था, जो 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है। इसमें लगभग 106 मिलियन डॉलर की निर्यात बिक्री शामिल है, जो पिछले साल के 92.98 मिलियन डॉलर के निर्यात कारोबार से 14 प्रतिशत अधिक है। बीईएल ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 25 में 18,715 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए। इसके साथ ही, 1 अप्रैल, 2025 तक बीईएल की कुल ऑर्डर बुक लगभग 71,650 करोड़ रुपये थी, जिसमें 359 मिलियन डॉलर की निर्यात ऑर्डर बुक शामिल है। बीईएल के व्यावसायिक अपडेट के बाद, ब्रोकरेज फर्मों को उम्मीद है कि कंपनी 19 मई को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के अच्छे आंकड़े पेश करेगी।

ब्रोकरेज की राय

तकनीकी एनालिस्ट स्टॉक में प्रवेश करने से पहले कुछ समेकन की प्रतीक्षा करने का सुझाव देते हैं। लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख अंशुल जैन के अनुसार, BEL ने ₹325.85 के 194-दिन लंबे फ्लैट बेस से बाहर निकलकर ₹374 के अपने फिबोनाची विस्तार लक्ष्य को तेजी से प्राप्त कर लिया है। जैन ने बताया कि ब्रेकआउट मजबूत था, लेकिन स्टॉक अब अपने दैनिक 10, 20 और 50-दिवसीय ईएमए से काफी आगे निकल गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।