सर्व समाज में एकता और भाईचारा बढ़ाने पर जोर
Ghazipur News - गाजीपुर के बाघी ग्राम सभा में सर्व समाज महासम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें 36 बिरादरी के लोग शामिल हुए। सम्मेलन में शिक्षा, एकता और भाईचारे पर जोर दिया गया। संयोजक सुजीत यादव ने तेरही, दहेज और नशा मुक्त...

गाजीपुर (नन्दगंज)। सर्व समाज महासम्मेलन व सहभोज का आयोजन ग्राम सभा बाघी में हुआ। महासम्मेलन में सभी समाज के 36 बिरादरी के लोग शामिल हुए। समाज के लोगों ने शिक्षित होने, एकता में रहने और भाईचारा बढ़ाने पर जोर दिया। महासम्मेलन के संयोजक सुजीत यादव ने तेरही, दहेज , नशा मुक्त , का सभी समाज नेताओं के सामने प्रस्ताव रखा। सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। मुख्य अतिथि लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता व सपा नेता विनोद पांडेय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव ने की। मंच संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव व वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर यादव ने किया।
विनोद पांडेय ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा जरूरी है। इसलिए बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दें। इस दौरान राधेश्याम यादव, सुभाष, रमेश, अजय करैला, कन्हैया सिंह , सहेब सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।