बिजली चोरी करने में दो के विरुद्ध मुकदमा
Azamgarh News - फूलपुर में विद्युत सब स्टेशन सुदनीपुर के अवर अभियंता ने बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चेकिंग अभियान के दौरान दस बिजली बकायादारों के कनेक्शन काटे गए और तीन उपभोक्ताओं का...

फूलपुर। तहसील मुख्यालय विद्युत सब स्टेशन सुदनीपुर के अवर अभियंता ने बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ उदपुर ग्राम पंचायत, शबाना आजमी मार्ग पर डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें चोरी से बिजली का प्रयोग करने वाले दो व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है। दस बिजली बकायादारों के कनेक्शन काटे हैं। तीन उपभोक्तावं का बिजली भार लोड बढ़ाया गया। एक किलोवाट का कनेक्शन कर अधिक बिजली का प्रयोग कर रहे थे। चेकिंग अभियान में अवर अभियंता के साथ ही पंकज कुमार, रमाकान्त, सिकन्दर, आविद, राजकुमार, इम्तेयाज सहित विद्युतमीटर रीडर उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।