Uttar Pradesh Housing and Development Council Staff Association Intensifies Protest Over Demands आवास विकास के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Housing and Development Council Staff Association Intensifies Protest Over Demands

आवास विकास के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Lucknow News - मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आवास विकास के बैनर तले आंदोलन तेज, प्रदेशभर में प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
आवास विकास के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। परिषद प्रशासन द्वारा 8 मई 2025 को दिए गए आश्वासन नोटिस के बावजूद मांगें पूरी न होने पर 19 से 23 मई तक कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। इस क्रम में कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। संघ के नेताओं ने बताया कि मुख्यालय में रोजाना शाम को पांच से छह बजे तथा अन्य जिलों के समस्त कार्यालयों पर प्रदर्शन व जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। कर्मचारी लंबित वेतन, पदोन्नति और पेंशन ग्रेच्युटी भुगतान जैसे मुद्दों को लेकर नाराज हैं।

लखनऊ के अतिरिक्त कानपुर, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी मण्डलों में भी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। आंदोलन में संघ के अध्यक्ष ऋषि तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिहान अब्बास जाफरी व महामंत्री राजेंद्र कुमार शुक्ला भी शामिल रहे। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि परिषद प्रशासन ने मांगों को लेकर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।