Begusarai Wins First Bihar State Junior Lagori Championship जूनियर लगोरी स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल में बेगूसराय बनी विजेता, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBegusarai Wins First Bihar State Junior Lagori Championship

जूनियर लगोरी स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल में बेगूसराय बनी विजेता

बिहार राज्यस्तरीय जूनियर लगोरी प्रतियोगिता में बेगूसराय ने कीड़ा भारती को हराकर खिताब जीता। प्रतियोगिता का उद्घाटन लगोरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 20 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
जूनियर लगोरी स्टेट चैंपियनशिप के फाइनल में बेगूसराय बनी विजेता

कहरा, एक संवाददाता। लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बनगांव स्थित गोसाई जी कुटी परिसर में रविवार के रात आयोजित प्रथम बिहार राज्यस्तरीय जूनियर लगोरी (बालिका) प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने कीड़ा भारती को बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले में दो - एक से पराजित कर ख़िताब अपने नाम किया । फाइनल मुकाबले का उद्घाटन लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर, सचिव रणधीर कुमार, क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी, मंत्री अमित ठाकुर, उपाध्यक्ष रौशन सिंह धोनी, प्रांत मंत्री अमित ठाकुर भाजपा नेत्री लाजवंती झा, रमण झा,अर्जुन चौधरी, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दीपक ठाकुर ने कहा कि खेलों से युवाओं के भविष्य संवर रहे हैं। भारत सरकार के साथ बिहार सरकार भी “मेडल लाओ नौकरी पाओ” स्कीम लाकर युवा और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है। क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी तथा उपाध्यक्ष रोशन सिंह धोनी ने कहा कि खेल आपस में लोगों को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम होने के साथ ही शारीरिक के साथ ही मानसिक विकास भी करती है। भाजपा नेत्री लाजवंती झा ने कहा कि मैदान में बालिकाएं भी किसी से पीछे नहीं है। अर्जुण चौधरी और रमन झा ने भी सम्बोधित किया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट क्रीड़ा भारती की खिलाड़ी मीठी कुमारी को चुना गया। बेस्ट ब्रेकर बेगूसराय की साक्षी सिंह, बेस्ट हीटर क्रीड़ा भारती के शिवानी कुमारी बनी। टूर्नामेंट की विजेता बेगूसराय टीम, उपविजेता क्रीड़ा भारती टीम, द्वितीय उपविजेता नालंदा एवं नवगछिया,बेस्ट अनुशासित टीम भागलपुर के खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व शशिधर ठाकुर, उपाध्यक्ष विश्वनाथ खान विदुर शेखर खां, सुमन खां, अंशु झा के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उत्पल खां,शैलेश झा, गौरव ठाकुर, मनोरंजन खां, सुमन समाज, निर्मल मिश्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।