indian railway announced special trains from anand bihar and delhi to bihar muzaffarpur saharsa आनंद विहार और दिल्ली से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें, क्या होगी टाइमिंग; जान लें, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsindian railway announced special trains from anand bihar and delhi to bihar muzaffarpur saharsa

आनंद विहार और दिल्ली से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें, क्या होगी टाइमिंग; जान लें

04071 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 20 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर 16.30 बजे समस्तीपुर, 18.30 मुजफ्फरपुर, 19.25 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 20 May 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
आनंद विहार और दिल्ली से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें, क्या होगी टाइमिंग; जान लें

गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के रास्ते आनंद विहार, दिल्ली से दरभंगा, नई दिल्ली से सहरसा व उधना से गया के बीच 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 24 मई से 19 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुलकर 14.30 बजे हाजीपुर, 15.40 बजे पाटलिपुत्र, 19.15 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 मई से 20 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे डीडीयू, 06.45 बजे पाटलिपुत्र, 07.40 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 09.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

04072 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 19 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को दिल्ली से 11.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 08.40 बजे हाजीपुर, 09.40 बजे मुजफ्फरपुर, 11.10 बजे समस्तीपुर रुकते हुए 13.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 04071 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 20 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर 16.30 बजे समस्तीपुर, 18.30 मुजफ्फरपुर, 19.25 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 04058 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 20 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 13.40 बजे हाजीपुर, 14.25 बजे शाहपुर पटोरी, 15.40 बजे बरौनी, 16.08 बजे बेगूसराय, 17.08 बजे खगड़िया, 17.58 बजे मानसी रुकते हुए 19.50 बजे सहरसा पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:रेप पीड़िता की निशानदेही पर पटना के होटलों में रेड, सास पर है गलत कराने का आरोप

जननायक एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच लगेगी

दरभंगा और अमृतसर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस के चारों आइसीएफ रेक को एलएचबी रेक में परिवर्तित करने का कार्य पूरा हो गया है। इस ट्रेन को पहले से दो रेक का एचएचबी रेक में परिवर्तन कर चलाया जा रहा था। अब इस ट्रेन की तीसरी रेक 16 मई से तथा चौथी रेक का 18 मई से एलएचबी रेक में परिर्वतन कर परिचालन किया जा रहा है। यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

ये भी पढ़ें:पटना में गर्मी, 4 जिलों में बारिश की चेतावनी; बिहार में यहां वज्रपात का अलर्ट