hyundai creta becomes top-selling compact suv beating grand vitara seltos नंबर-1 की पोजीशन से उतर ही नहीं रही ये SUV; ग्रैंड विटारा, सेल्टोस तक छूटे पीछे, अकेले 40% मार्केट पर किया कब्जा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta becomes top-selling compact suv beating grand vitara seltos

नंबर-1 की पोजीशन से उतर ही नहीं रही ये SUV; ग्रैंड विटारा, सेल्टोस तक छूटे पीछे, अकेले 40% मार्केट पर किया कब्जा

भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड हमेशा से रहती है। बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हुए इस सेगमेंट के बिक्री में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
नंबर-1 की पोजीशन से उतर ही नहीं रही ये SUV; ग्रैंड विटारा, सेल्टोस तक छूटे पीछे, अकेले 40% मार्केट पर किया कब्जा

भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (4.2-4.4m) की डिमांड हमेशा से रहती है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हुए इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। हुंडई क्रेटा की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने इस एसयूवी को 17,000 से ज्यादा ग्राहक मिले। बता दें कि हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 10.16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,016 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 15,447 यूनिट था। बता दें कि हुंडई क्रेटा ने अकेले इस सेगमेंट के 39.65 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा कर लिया है। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

42% बढ़ गई हायराइडर की बिक्री

बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति ग्रैंड विटारा ने इस दौरान 6.50 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 7,154 यूनिट एसयूवी बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में किआ सेल्टोस रही। किआ सेल्टोस ने इस दौरान 8.90 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 6,135 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टोयोटा हायराइडर रही। टोयोटा हायराइडर ने इस दौरान 42.74 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,642 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:सस्ते में मिल रही देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, ईवी पर आई ₹45000 की बंपर छूट

45% घट गई होंडा एलिवेट की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा कर्व रही। टाटा कर्व ने इस दौरान कुल 3,149 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में फॉक्सवैगन टाइगुन रही। फॉक्सवैगन टाइगुन ने इस दौरान 34.30 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,155 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा एलिवेट रही। होंडा एलिवेट ने इस दौरान 45.98 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 935 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

महिंद्रा BE 6 को मिले 550 नए ग्राहक

बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर एमजी जेडएस ईवी रही। एमजी जेडएस ईवी ने इस दौरान 61.19 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 864 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में स्कोडा कुशाक रही। स्कोडा कुशाक ने इस दौरान 32.44 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 783 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा BE 6 रही। महिंद्रा BE 6 को इस दौरान कुल 550 नए ग्राहक मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।