Tata Tiago price hiked in May 2025, Check old vs new price list झटका! महंगी हो गई ₹4.99 लाख वाली ये बजट कार, अब चुकाने पड़ेंगे कई हजार ज्यादा; यहां देखें नई प्राइस लिस्ट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Tiago price hiked in May 2025, Check old vs new price list

झटका! महंगी हो गई ₹4.99 लाख वाली ये बजट कार, अब चुकाने पड़ेंगे कई हजार ज्यादा; यहां देखें नई प्राइस लिस्ट

टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जी हां, क्योंकि टाटा ने अपनी 4.99 लाख वाली बजट कार टाटा टियागो की कीमतों में इजाफा कर दिया है। आइए जानते हैं कि अब पहले से कितने रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
झटका! महंगी हो गई ₹4.99 लाख वाली ये बजट कार, अब चुकाने पड़ेंगे कई हजार ज्यादा; यहां देखें नई प्राइस लिस्ट

टाटा टियागो को XE, XM, XT, XZ, XZ+, XTA और XZA जैसे वैरिएंट में पेश किया गया है। कार निर्माता ने इनमें से ज्यादातर ट्रिम्स की कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, एंट्री-लेवल वैरिएंट XE की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस अपडेट के बाद टाटा टियागो की कीमत अब 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 8.84 लाख रुपये तक जाती है। आइए नीचे दिए गए अपडेटेड टाटा टियागो प्राइस लिस्ट को पढ़ते रहें और जानते हैं कि अब आपको हर वैरिएंट के लिए कितना ज्यादा भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें:मारुति की ये 3 कारों पर खर्च करें पैसा, आपकी फैमिली के लिए पूरी तरह सेफ
टाटा टियागो 1.2L पेट्रोल मैनुअल
वैरिएंटगियरबॉक्सपुरानी एक्स-शोरूम प्राइसनई एक्स-शोरूम प्राइसअंतर
XE5MTRs 4,99,990Rs 4,99,990Rs 0
XM5MTRs 5,69,990Rs 5,79,990Rs 10,000
XT5MTRs 6,29,990Rs 6,34,990Rs 5,000
XZ5MTRs 6,89,990Rs 6,99,990Rs 10,000
XZ NRG5MTRs 7,19,990Rs 7,29,990Rs 10,000
XZ Plus5MTRs 7,29,990Rs 7,39,990Rs 10,000
टाटा टियागो 1.2L पेट्रोल ऑटोमैटिक
वैरिएंटगियरबॉक्सपुरानी एक्स-शोरूम कीमतनई एक्स-शोरूम कीमतअंतर
XTA5AMTRs 6,84,990Rs 6,89,990Rs 5,000
XZA5AMTRs 7,44,990Rs 7,54,990Rs 10,000
XZA Plus5AMTRs 7,74,990Rs 7,84,990Rs 10,000

टाटा टियागो XT MT और XTA AMT की कीमत में भारत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, टियागो XM MT, XZ MT, XZ NRG MT और XZ Plus MT वैरिएंट अब खरीदारों के लिए 10,000 रुपये महंगे हो गए हैं। इसी तरह XZA AMT और XZA Plus AMT की कीमतों में भी 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ये सभी वैरिएंट एक जैसे 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

टाटा टियागो CNG की कीमत में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी

1.2L Bi-फ्लूल CNG मैनुअल
वैरिएंटगियरबॉक्सपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
XE5MTRs 5,99,990Rs 5,99,990Rs 0
XM5MTRs 6,69,990Rs 6,79,990Rs 10,000
XT5MTRs 7,29,990Rs 7,34,990Rs 5,000
XZ5MTRs 7,89,990Rs 7,99,990Rs 10,000
XZ NRG5MTRs 8,19,990Rs 8,29,990Rs 10,000
1.2L Bi-फ्यूल CNG ऑटोमैटिक
वैरिएंटगियरबॉक्सपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
XTA5AMTRs 7,84,990Rs 7,89,990Rs 5,000
XZA5AMTRs 8,44,990Rs 8,54,990Rs 10,000
XZA NRG5AMTRs 8,74,990Rs 8,84,990Rs 10,000

टाटा टियागो XE CNG की कीमत 5,99,990 रुपये पर अपरिवर्तित बनी हुई है और हाल ही में हुई मूल्य वृद्धि से इस पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसकी तुलना में मैनुअल गियरबॉक्स वाले अन्य टाटा टियागो CNG वैरिएंट जैसे XM, XZ और XZ NRG की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। XT वैरिएंट उनमें से एकमात्र ऐसा है, जिसकी कीमत में 5,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें:मारुति की ये 3 कारों पर खर्च करें पैसा, आपकी फैमिली के लिए पूरी तरह सेफ

AMT गियरबॉक्स के साथ आने वाले CNG वैरिएंट, XZA और XZA NRG दोनों की कीमत में भी 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच CNG पावरट्रेन वाले टियागो XTA AMT की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।