Nothing का ये फोन हो जाएंगा बेकार! अब नहीं मिलेगा कोई नया अपडेट
नथिंग के फोन नथिंग फोन (1) जो कंपनी का पहला स्मार्टफोन रहा उसे एंड्रॉयड 16 अपडेट बिल्कुल नहीं मिलेगा। कंपनी अब कोई भी OS अपडेट फोन को नहीं देने वाली है। जाने फोन से जुड़ी हर एक डिटेल:
प्रोडक्ट्स के सुझाव
नथिंग फोन्स को न केवल उनके अनोखे डिज़ाइन बल्कि बेहतरीन सॉफ्टवेयर अनुभव के लिए भी पहचाना जाता है। ब्रांड ने न सिर्फ सॉफ्टवेयर की क्वालिटी पर ध्यान दिया है, बल्कि अपडेट समय समय पर रोलआउट होता रहे इस पर भी ध्यान दिया है। जैसे कि एंड्रॉयड 15 का रोलआउट नथिंग ने कई अन्य ब्रांड्स से पहले और तेजी से पूरा किया है।

अब एंड्रॉयड 15 का रोलआउट लगभग पूरा हो चुका है, और गूगल अब जून में रिलीज होने वाले एंड्रॉयड 16 की तैयारी कर रहा है। बुरी खबर यह है कि नथिंग के फोन नथिंग फोन (1) जो कंपनी का पहला स्मार्टफोन रहा उसे एंड्रॉयड 16 अपडेट बिल्कुल नहीं मिलेगा। कंपनी अब कोई भी OS अपडेट फोन को नहीं देने वाली है।
Nothing Phone (1) के लिए OS अपडेट्स का अंत
नथिंग फोन (1) ने 2022 में ब्रांड के स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की थी। यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च हुआ था, और नथिंग ने इस फोन के साथ तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट्स देने का वादा किया था, जिसे कंपनी ने पूरा किया। इस साल की शुरुआत में एंड्रॉयड 15 रिलीज होने के साथ, नथिंग फोन (1) के लिए प्रमुख OS अपडेट्स का सफर खत्म हो गया। हालांकि, यह फोन अभी कुछ समय तक सिक्योरिटी पैच प्राप्त करता रहेगा।
Nothing Phone (1) के फीचर्स
Nothing Phone (1) मोबाइल फोन में 50MP Sony IMX766 sensor के साथ 50MP Samsung JN1 sensor का हाई क्वालिटी वाला रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए होल पंच डिस्पले भी एड किया गया है। फोन में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 778+ SoC के साथ 8GB से 12GB RAM और 128GB से 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Nothing Phone (1) को भारत में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।