Nothing का ये फोन हो जाएंगा बेकार! अब नहीं मिलेगा कोई नया अपडेट Big shock for This Nothing phone users they will not get new Android OS update, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big shock for This Nothing phone users they will not get new Android OS update

Nothing का ये फोन हो जाएंगा बेकार! अब नहीं मिलेगा कोई नया अपडेट

नथिंग के फोन नथिंग फोन (1) जो कंपनी का पहला स्मार्टफोन रहा उसे एंड्रॉयड 16 अपडेट बिल्कुल नहीं मिलेगा। कंपनी अब कोई भी OS अपडेट फोन को नहीं देने वाली है। जाने फोन से जुड़ी हर एक डिटेल:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

नथिंग फोन्स को न केवल उनके अनोखे डिज़ाइन बल्कि बेहतरीन सॉफ्टवेयर अनुभव के लिए भी पहचाना जाता है। ब्रांड ने न सिर्फ सॉफ्टवेयर की क्वालिटी पर ध्यान दिया है, बल्कि अपडेट समय समय पर रोलआउट होता रहे इस पर भी ध्यान दिया है। जैसे कि एंड्रॉयड 15 का रोलआउट नथिंग ने कई अन्य ब्रांड्स से पहले और तेजी से पूरा किया है।

Nothing का ये फोन हो जाएंगा बेकार! अब नहीं मिलेगा कोई नया अपडेट

अब एंड्रॉयड 15 का रोलआउट लगभग पूरा हो चुका है, और गूगल अब जून में रिलीज होने वाले एंड्रॉयड 16 की तैयारी कर रहा है। बुरी खबर यह है कि नथिंग के फोन नथिंग फोन (1) जो कंपनी का पहला स्मार्टफोन रहा उसे एंड्रॉयड 16 अपडेट बिल्कुल नहीं मिलेगा। कंपनी अब कोई भी OS अपडेट फोन को नहीं देने वाली है।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹9049 सस्ता हुआ तीन 50MP कैमरे, 16GB रैम और अंधेरे में चमकने वाला फोन

Nothing Phone (1) के लिए OS अपडेट्स का अंत

नथिंग फोन (1) ने 2022 में ब्रांड के स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की थी। यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च हुआ था, और नथिंग ने इस फोन के साथ तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट्स देने का वादा किया था, जिसे कंपनी ने पूरा किया। इस साल की शुरुआत में एंड्रॉयड 15 रिलीज होने के साथ, नथिंग फोन (1) के लिए प्रमुख OS अपडेट्स का सफर खत्म हो गया। हालांकि, यह फोन अभी कुछ समय तक सिक्योरिटी पैच प्राप्त करता रहेगा।

Loading Suggestions...

Nothing Phone (1) के फीचर्स

Nothing Phone (1) मोबाइल फोन में 50MP Sony IMX766 sensor के साथ 50MP Samsung JN1 sensor का हाई क्वालिटी वाला रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए होल पंच डिस्पले भी एड किया गया है। फोन में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 778+ SoC के साथ 8GB से 12GB RAM और 128GB से 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Nothing Phone (1) को भारत में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

ये भी पढ़ें:₹4000 तक सस्ते हुए Realme के Best Selling फोन्स; 11999 रुपये से शुरू है कीमत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।