43, 55, 65, 75 इंच में आ गए Sony के नए गदर साउंड, 4K क्वालिटी, गेमिंग फीचर्स वाले Smart TV, ₹50990 शुरू कीमत Sony Bravia 2 II Smart TV launched in 43 inch 55 inch 65 inch and 75 inch sizes 4K Visuals Dolby Atmos gaming support, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Sony Bravia 2 II Smart TV launched in 43 inch 55 inch 65 inch and 75 inch sizes 4K Visuals Dolby Atmos gaming support

43, 55, 65, 75 इंच में आ गए Sony के नए गदर साउंड, 4K क्वालिटी, गेमिंग फीचर्स वाले Smart TV, ₹50990 शुरू कीमत

सोनी ने अपने नए ब्राविया 2 II सीरीज को 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, और 75 इंच के स्क्रीन साइज लॉन्च किया गया है। ये टीवी X1 4K प्रोसेसर और लाइव कलर टेक्नोलॉजी के साथ शानदार रंग, कंट्रास्ट के साथ आते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Sony Bravia Smart TV Launched: सोनी ने अपनी साल 2025 के ब्राविया टीवी लाइनअप में नए धांसू स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। सोनी ब्राविया 2 II को अमेरिका और कनाडा में पेश किए जानें के बाद इसे भारत में लॉन्च किया गया है। सोनी ब्राविया 2 II स्मार्ट टीवी के तहत 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। फिलहाल, कंपनी ने केवल 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच मॉडल्स की कीमतों का खुलासा किया है। आइए इन नए टीवी की कीमत और खास फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

43, 55, 65, 75 इंच में आ गए Sony के नए गदर साउंड, 4K क्वालिटी, गेमिंग फीचर्स वाले Smart TV, ₹50990 शुरू कीमत

Sony Bravia 2 II की कीमत

सोनी ब्राविया 2 II का 43 इंच मॉडल 50,990 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 55 इंच मॉडल की कीमत 75,990 रुपये तय की गई है। 50 इंच मॉडल की कीमत अभी घोषित नहीं की गई है। 65 इंच टीवी की कीमत 97,990 रुपये और 75 इंच वाले टीवी की कीमत 145,990 रुपये रखी गई है। ये सभी टीवी 20 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें:बिना OTP के ऐसे बदलें Aadhaar में अपना मोबाइल नंबर, नहीं रुकेगा कोई काम

Sony Bravia 2 II के फीचर्स और स्पेक्स

सोनी ब्राविया 2 II सीरीज, जो 43, 50, 55, 65, और 75 इंच के स्क्रीन साइज में उपलब्ध है, X1 4K प्रोसेसर और लाइव कलर टेक्नोलॉजी के साथ शानदार रंग, कंट्रास्ट, और 4K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करती है। 4K X-रियलिटी प्रो पुराने HD कंटेंट को 4K के करीब अपस्केल करता है। वॉयस-इनेबल्ड रिमोट से आसान नेविगेशन और Google असिस्टेंट के जरिए कंटेंट सर्च संभव है। इसका न्यूनतम बेज़ल डिज़ाइन किसी भी घर में शानदार दिखता है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस का सही मिक्सचर है।

Loading Suggestions...

Sony Bravia 2 II में ऑडियो के लिए, 20W के ओपन बैफल ट्विन स्पीकर्स, Dolby Atmos और DTS:X के साथ इमर्सिव साउंड देते हैं, और क्लियर फेज टेक्नोलॉजी साउंड को संतुलित करती है। Google TV प्लेटफॉर्म पर आधारित यह सीरीज 10,000+ ऐप्स और 700,000+ मूवीज/शो तक पहुंच प्रदान करती है। Google असिस्टेंट के साथ वॉयस सर्च और Apple AirPlay/HomeKit सपोर्ट से Apple डिवाइसेज के साथ आसान कनेक्टिविटी मिलती है। गेमिंग के लिए, HDMI 2.1 के साथ ALLM और ऑटो HDR टोन मैपिंग PS5 के लिए लो-लेटेंसी और बेहतर HDR अनुभव देता है।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹9049 सस्ता हुआ तीन 50MP कैमरे, 16GB रैम और अंधेरे में चमकने वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।