Municipal Commissioner Inspects Drain Construction Ahead of Monsoon in Bihar Sharif कुशवाहा धर्मशाला से मोगलकुआं तक बनेगा नाला सह सड़क , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMunicipal Commissioner Inspects Drain Construction Ahead of Monsoon in Bihar Sharif

कुशवाहा धर्मशाला से मोगलकुआं तक बनेगा नाला सह सड़क

कुशवाहा धर्मशाला से मोगलकुआं तक बनेगा नाला सह सड़क कुशवाहा धर्मशाला से मोगलकुआं तक बनेगा नाला सह सड़क कुशवाहा धर्मशाला से मोगलकुआं तक बनेगा नाला सह सड़क कुशवाहा धर्मशाला से मोगलकुआं तक बनेगा नाला सह सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 20 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
कुशवाहा धर्मशाला से मोगलकुआं तक बनेगा नाला सह सड़क

नाला निर्माण काम का नगर आयुक्त ने लिया जायजा आनदं पथ को बरसात से पहले पूरा करने का दिया आदेश कुशवाहा धर्मशाला से मोगलकुआं तक बनेगा नाला सह सड़क फोटो : नगर आयुक्त : बिहारशरीफ कुशवाहा धर्मशाला के पास मंगलवार को निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण करते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर में यातायात को सुचारु बनाने व जलजमाव से निजात के लिए आनंद पथ का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। कुशवाहा धर्मशाला के पास नाला निर्माण किया जा रहा है। वहां बन रहे बॉक्स कल्वर्ट का नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने मंगलवार को निरीक्षण किया।

उन्होंने बरसात के पहले नाला सह रोड का काम पूरा करने का आदेश दिया। ताकि लोगों को इस बरसात में जलजमाव की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि इस नाला सह सड़क के बनने से बिहारशरीफ शहर को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। इसके बनने से मछली मंडी, शिवपुरी, मगध कोलोनी, मोगलकुआं समेत आसपास के मोहल्लों के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस निर्माण काम को हर हाल में बरसात के पहले पूरा कर लिया जाएगा। जलनिकासी के लिए बनाया जा रहा बॉक्स कन्वर्ट : उन्होंने बताया कि कुशवाहा धर्मशाला के पास 12 मीटर लंबा व 4.5 मीटर चौड़ा बॉक्स कन्वर्ट बनाया जा रहा है। इस बॉक्स में आसपास के मोहल्लों से निकलने वाले नालों को जोड़ा जाएगा। ताकि, नालों का गंदा पानी बड़ा नाला से होकर शहर से बाहर आसानी से निकल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।