कानूनगो रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम का ऐक्शन
यूपी के गोरखपुर में कानूनगो घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिए गए हैं।वह एक व्यक्ति से धारा 24 की पैमाइश के लिए घूस ले रहे थे। एंटी कप्शन की कार्रवाई की है। उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यूपी के गोरखपुर जिले में गोला तहसील में तैनात कानूनगो को 15 हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कानूनगो पर आरोप है कि वह एक व्यक्ति से धारा 24 की पैमाइश के लिए घूस ले रहे थे। कानूनगो को गगहा थाने ले जाया गया, वहां भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एंटी कप्शन टीम की कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मामखोर निवासी कंदर्प दूबे ने गगहा थाना क्षेत्र के सखरूआ में गाटा संख्या 48 में 13 डिसमिल जमीन बैनामा ली है। गोला तहसील के हल्का लेखपाल व कानूनगो से जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि हल्का लेखपाल व कानूनगो से जब पैमाइश के लिए बातचीत की गई तो दोनों के द्वारा पैसे की डिमांड की गई। वादी ने कुछ पैसा दे भी दिया था, लेकिन सीमांकन नहीं किया गया तो गोला तहसील से धारा 24 का आदेश कराकर हल्का लेखपाल व कानूनगो से मिलकर कार्रवाई का आग्रह किया। आरोप है कि बिना पैसे लिए सीमांकन व फील्ड बुक बनाने से मना कर दिया गया।
यूपी के गोरखपुर जिले में गोला तहसील में तैनात कानूनगो को 15 हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। कानूनगो पर आरोप है कि वह एक व्यक्ति से धारा 24 की पैमाइश के लिए घूस ले रहे थे। कानूनगो को गगहा थाने ले जाया गया, वहां भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एंटी कप्शन टीम की कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मामखोर निवासी कंदर्प दूबे ने गगहा थाना क्षेत्र के सखरूआ में गाटा संख्या 48 में 13 डिसमिल जमीन बैनामा ली है। गोला तहसील के हल्का लेखपाल व कानूनगो से जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि हल्का लेखपाल व कानूनगो से जब पैमाइश के लिए बातचीत की गई तो दोनों के द्वारा पैसे की डिमांड की गई। वादी ने कुछ पैसा दे भी दिया था, लेकिन सीमांकन नहीं किया गया तो गोला तहसील से धारा 24 का आदेश कराकर हल्का लेखपाल व कानूनगो से मिलकर कार्रवाई का आग्रह किया। आरोप है कि बिना पैसे लिए सीमांकन व फील्ड बुक बनाने से मना कर दिया गया।
|#+|
पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से सम्पर्क किया और उनके कहे अनुसार कंदर्प दूबे ने पैसा देने के लिए बड़हलगंज बस स्टेंड पर कानूनगो तेज नारायण सिंह को बुलाया, जहां एंटी करप्शन की टीम मौजूद पहले से मौजूद थी। 15 हजार रुपए घूस लेते ही टीम ने कानूनगो को रंगे हाथ दबोच लिया और गगहा थाने पर ले गई जहां मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।