UP Weather: यूपी में बदला मौसम, 40 जिलों में बारिश का अलर्ट, चलेगी आंधी, ओले भी गिरेंगे
UP Weather rain alert: यूपी में मौसम बदला है। प्रदेश के 40 जिलों में गरज चरक के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं। बारिश के साथ आंधी, बिजली गिरने की संभावना जताई गई। कई जिलों में ओले गिरने के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

यूपी में मौसम बदल गया है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आज बुधवार को 40 जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ तेज हवा और धूल भरी आंधी चल सकती है। कुछ हिस्सों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि के भी आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव हुआ है। इसका असर अभी 4 से 5 दिनों तक यूपी के अलग-अलग जिलों में दिखाई देने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को बस्ती, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा आंधी (50-60 KMPH) के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरथ, एटा, मैनपुरी, इटावा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, जौनपुर, अमेठी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज में हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा आंधी (40-60 KMPH) की आशंका जताई गई है। वहीं ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, बलिया, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, कुशीनगर, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, में मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बरसात, आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की आशंका है।
बहराइच और श्रावस्ती में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, कुछ इलाकों में गिरे ओले
बहराइच और श्रावस्ती जिले में घने काले बादलों के साथ झमाझम बारिश से जिले का मौसम खुशगवार हो गया। बुधवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ले ली। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लगभग दो घंटे घने बादलों की आवाजाही रही। तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। उधर, फसलों को आंशिक नुकसान होने की किसानों ने चिंता जताई है। खेतों में खड़ी मक्का आदि फसलों को नुकसान होगा।