मुंह में चाकू दबाकर कर रहे थे डांस, वीडियो वायरल हुआ तो इंदौर की पुलिस ने बनाया मुर्गा
आजाद नगर टीआई तिलक करोले के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें से दो बदमाश आरोपी सोहित पिता बंटी धीर (20) निवासी यादव नगर मुसाखेड़ी और आरोपी शाद अब्बासी पिता अद्बुल समर (22) निवासी सिल्वर कॉलोनी खजराना मुंह में चाकू दबाकर शेर का डांस कर रहे थे।

बदमाशों में पुलिसिया खौफ ना होने के चलते खुलेआम चाकू लहराने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर के आजाद नगर थाने से सामने आया। यहां दो बदमाश मुंह में चाकू दबाकर ढोलक की थाप पर शेर का डांस कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उन्हें जमकर सबक सिखाया। फिर थाने में मुर्गा बनवाकर उठक बैठक भी लगवाई।
आजाद नगर टीआई तिलक करोले के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लड़के ढोलक की थाप पर ठुमके लगा रहे थे। इसमें से दो बदमाश आरोपी सोहित पिता बंटी धीर (20) निवासी यादव नगर मुसाखेड़ी और आरोपी शाद अब्बासी पिता अद्बुल समर (22) निवासी सिल्वर कॉलोनी खजराना मुंह में चाकू दबाकर शेर का डांस कर रहे थे। दोनों की पहचान कर इन्हें गिरफ्तार किया गया तो आरोपियों की सारी हेकड़ी निकल गई।
दोनों थाने में मुर्गा बनकर उठक बैठक लगाकर मांगी मांगने लगे और आगे से इस तरह की गलती ना करने की कसम भी खाई। फिलहाल इनके एक साथी फरहान निवासी खजराना के पास भी चाकू है। वहां फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कार्यक्रम के दौरान चाकू मुंह में लगाकर डांस कर रहे थे। पुलिस आरोपियों से चाकू कब और कहा से लाए इसकी भी जानकारी जुटा रही है। इधर दोनों आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है।