indore two miscreants holding knife in mouth dancing video goes viral police gave punishment मुंह में चाकू दबाकर कर रहे थे डांस, वीडियो वायरल हुआ तो इंदौर की पुलिस ने बनाया मुर्गा, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़indore two miscreants holding knife in mouth dancing video goes viral police gave punishment

मुंह में चाकू दबाकर कर रहे थे डांस, वीडियो वायरल हुआ तो इंदौर की पुलिस ने बनाया मुर्गा

आजाद नगर टीआई तिलक करोले के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें से दो बदमाश आरोपी सोहित पिता बंटी धीर (20) निवासी यादव नगर मुसाखेड़ी और आरोपी शाद अब्बासी पिता अद्बुल समर (22) निवासी सिल्वर कॉलोनी खजराना मुंह में चाकू दबाकर शेर का डांस कर रहे थे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरWed, 21 May 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
मुंह में चाकू दबाकर कर रहे थे डांस, वीडियो वायरल हुआ तो इंदौर की पुलिस ने बनाया मुर्गा

बदमाशों में पुलिसिया खौफ ना होने के चलते खुलेआम चाकू लहराने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर के आजाद नगर थाने से सामने आया। यहां दो बदमाश मुंह में चाकू दबाकर ढोलक की थाप पर शेर का डांस कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उन्हें जमकर सबक सिखाया। फिर थाने में मुर्गा बनवाकर उठक बैठक भी लगवाई।

आजाद नगर टीआई तिलक करोले के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लड़के ढोलक की थाप पर ठुमके लगा रहे थे। इसमें से दो बदमाश आरोपी सोहित पिता बंटी धीर (20) निवासी यादव नगर मुसाखेड़ी और आरोपी शाद अब्बासी पिता अद्बुल समर (22) निवासी सिल्वर कॉलोनी खजराना मुंह में चाकू दबाकर शेर का डांस कर रहे थे। दोनों की पहचान कर इन्हें गिरफ्तार किया गया तो आरोपियों की सारी हेकड़ी निकल गई।

दोनों थाने में मुर्गा बनकर उठक बैठक लगाकर मांगी मांगने लगे और आगे से इस तरह की गलती ना करने की कसम भी खाई। फिलहाल इनके एक साथी फरहान निवासी खजराना के पास भी चाकू है। वहां फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कार्यक्रम के दौरान चाकू मुंह में लगाकर डांस कर रहे थे। पुलिस आरोपियों से चाकू कब और कहा से लाए इसकी भी जानकारी जुटा रही है। इधर दोनों आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है।

रिपोर्ट..हेमंत नागले

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|