छात्राओं ने योगासन कर योग के महत्व को समझा
Muzaffar-nagar News - मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार योग दिवस पर श्री कृष्ण गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने योग क्रियाओं में भाग लिया। प्रबंधक प्रदीप बालियान ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि योग से...

मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार योग दिवस के अवसर पर कस्बा स्थित श्री कृष्ण गर्ल्स कॉलेज ऑफ़ हायर एजूकेशन सिसौली के प्रांगण में बीएड एवं बीए की छात्राओं ने योग क्रियाओं में भाग लेकर अनुलोम विलोम, कपालभाति, ध्यान, योग तथा आसन के अंतर्गत मयूरासन, वज्रासन आदि योग क्रिया कर योग के महत्व को समझा। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक प्रदीप बालियान ने छात्राओं को योग के महत्व बताते हुए कहा कि सेहतमंद और सदैव ऊर्जावान रहने के लिए योग आवश्यक है। योग रोगों से मुक्ति दिलाकर शरीर को निरोगी बनाता है। इस अवसर पर प्राचार्य नीतू सिंह, सुनीता सिंह, पूनम बालियान, मोनिका बालियान, विश्वेंद्र कुमार, अरुण कुमार शर्मा आदि अध्यापकों ने भी योगाभ्यास किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।