चुनावी फिजा में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर, भाजपा कार्यसमिति में हुंकार
भाजपा जिला कार्यसमिति की पहली बैठक में आगामी विस चुनाव की रणनीति बनी कार्यकर्ताओं को
भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को लालूचक अंगारी में हुई। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर छाया रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसी तर्ज पर विरोधियों के लिए रणनीति बनाकर बूथ स्तर पर काम करने का हुंकार भाजपा नेताओं ने भरी। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी मिथिलेश तिवारी भी मौजूद रहे। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति प्रस्ताव विधान परिषद सदस्य डॉ. एनके यादव ने रखा। सैनिकों का अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया गया। साथ ही 2047 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बिहार का योगदान हो, यह प्रस्ताव भी लिया गया।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि देश की सरहद पर सेना लड़ती है और बूथ पर हमारे कार्यकर्त्ता। भागलपुर जिला की सभी भाजपा सीटों पर कमल खिलाना है। बिहार में डबल इंजन की सरकार के कारण कई बड़ी योजनाओं पर काम हो रहा है। मंच संचालन महामंत्री नितेश सिंह, उमाशंकर एवं धन्यवाद ज्ञापन योगेश पांडे ने किया। बैठक को विधायक ई. ललन पासवान, पवन यादव, अमन पासवान आदि भी भी संबोधित किया। मौके पर भाजपा नेता प्रशांत विक्रम, अर्जित शास्वत चौबे, नभय चौधरी, बंटी यादव, राजीव पोद्दार, कन्हाई मंडल, दीपक सिंह, रतन मंडल, रूबी दास आदि मंच पर रहीं। किसी ने कहा 225 पार तो किसी ने कहा विरोधियों को धूल चटाएंगे भागलपुर। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा की विचारधारा सर्व स्वीकार्य है, संगठन की शक्ति और सरकार की कल्याणकारी कार्यो की गूंज है। प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा 2025 के चुनाव एनडीए 'अबकी बार 225 पार' के लक्ष्य को हासिल करेगा। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि जैसे ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया उसी प्रकार आगामी विस चुनाव में हर बूथ पर भाजपा विरोधियों को धूल चटाएगी। प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।