Manish Kashyap tells why he was beaten up in PMCH says would be better if they have killed me मार देते तो अच्छा होता, जलील किया, अब कफन बांधकर निकलेंगे; मनीष कश्यप ने बताया, क्यों हुई पिटाई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsManish Kashyap tells why he was beaten up in PMCH says would be better if they have killed me

मार देते तो अच्छा होता, जलील किया, अब कफन बांधकर निकलेंगे; मनीष कश्यप ने बताया, क्यों हुई पिटाई

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि वह एक लड़की के इलाज के लिए पीएमसीएच गए थे। वहां एक महिला डॉक्टर को बहन कहने पर वह भड़क गई। इसके बाद 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई और उनकी पिटाई कर दी गई।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 May 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
मार देते तो अच्छा होता, जलील किया, अब कफन बांधकर निकलेंगे; मनीष कश्यप ने बताया, क्यों हुई पिटाई

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पटना के पीएमसीएच में पिछले दिनों हुई पिटाई के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मार दिया होता तो अच्छा होता, लेकिन उन्हें जलील किया गया। उन्हें जिंदा छोड़कर बहुत गलत किया गया। अब वह कफन बांधकर निकलेंगे। पीएमसीएच मारपीट कांड के बाद मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा देने के भी संकेत दिए हैं।

पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में बीते सोमवार को मनीष कश्यप एक मरीज को देखने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी एक महिला डॉक्टर से बहस हो गई। बाद में पीएमसीएच के डॉक्टरों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। यूट्यूबर सह बीजेपी नेता को अस्पताल में बंधक बनाए रखने का भी आरोप है।

हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान मनीष कश्यप ने पीएमसीएच में हुए वाकये के बारे में सार्वजनिक रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जान से मारने की नीयत से उनकी पिटाई की गई थी। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के सिंहासन पर बैठे लोग जब धृतराष्ट्र बन जाते हैं तो दुर्योधन का मनोबल बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें:मनीष कश्यप की पिटाई के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती, फोटो जारी

बिहार पुलिस पर भरोसा है, वो नहीं होती तो मेरी जान नहीं बचती, मैं पहली बार पुलिस की प्रशंसा कर रहा हूं, लेकिन पुलिस भी किसी के अंडर में काम करती है। राज्य सरकार के आदेश पर काम करती है।

महिला डॉक्टर से छेड़खानी के आरोप पर उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लोग जानते हैं कि कोई अगर गलती करता है तो महिला कार्ड खेल लेता है। छेड़खानी के आधे केस झूठे होते हैं। मनीष कश्यप ने पीएमसीएच की महिला डॉक्टर से छेड़खानी की बात को सिरे से खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें:मनीष कश्यप को पीटने वाले डॉक्टरों को परमवीर चक्र मिले; गुप्तेश्वर पांडेय का तंज

उन्होंने कहा, "मैं रक्सौल (पश्चिम चंपारण) की एक लड़की के इलाज की पैरवी के लिए पीएमसीएच गया था। वहां एक महिला डॉक्टर से मेरी बात हुई। मैंने उन्हें बहन कहकर संबोधित किया तो वह भड़क गईं। उन्होंने बहन ना बोलकर डॉक्टर कहने की नसीहत दी। इसके बाद चंद मिनट के भीतर 100 से ज्यादा लोग वहां इकट्ठा हो गए और सुपरिटेंडेंट के चैंबर के बाहर मेरी पिटाई करने लगे।"

बीजेपी छोड़ेंगे मनीष कश्यप?

बीजेपी से इस्तीफा देने के सवाल पर मनीष कश्यप ने कहा कि पिछली बार उनसे गलती हो गई थी। इस बार नहीं होगी। जल्द ही वह अपने लोगों के साथ बैठकर इस बारे में निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि लोग जो कहेंगे, आगे वही करेंगे।

ये भी पढ़ें:मनीष कश्यप बीजेपी से इस्तीफा नहीं देंगे, ऐलान के बाद क्यों बदला प्लान?

मनीष कश्यप ने कहा कि अगर पीएमसीएच में उन्हें मार दिया गया होता तो अच्छा होता, उन लोगों ने जलील करके जिंदा छोड़ दिया। उन्होंने कहा, "मेरे साथ बहुत गलत हुआ। मार दिया होता तो शवयात्रा में एक लाख लोग आते। इन्होंने मारपीट की और वीडियो भी बनाया।"