15-Day Music Workshop Concludes at BNKB PG College with Colorful Performances सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संगीत कार्यशाला का समापन, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar News15-Day Music Workshop Concludes at BNKB PG College with Colorful Performances

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संगीत कार्यशाला का समापन

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज में 15 दिवसीय सुगम संगीत कार्यशाला का समापन हुआ। प्रशिक्षुओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने इसे विद्यार्थियों के लिए ऊर्जा का संचार बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 23 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संगीत कार्यशाला का समापन

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के बीएनकेबी पीजी कॉलेज में चल रही 15 दिवसीय सुगम संगीत कार्यशाला का समापन हो गया। समापन पर प्रशिक्षुओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि पं. राम लखन शुक्ल राजकीय डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेबी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह, प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय एवं उपमा पाण्डेय मौजूद रहीं। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह ने कहा कि पंद्रह दिवसीय यह कार्यशाला विद्यार्थियों के भीतर ऊर्जा का संचार किया। संगीत की यह शिक्षा उन्हें जीवन में संतुलन प्रदान करेगी। प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय ने कहा कि पंद्रह दिनों से चली आ रही प्रशिक्षुओं की मेहनत आज उनकी प्रस्तुति में देखने को मिली।

संयोजक वागीश शुक्ल ने बताया कि प्रशिक्षक सचिन गिरि के नेतृत्व में प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रागों पर आधारित गानों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही सरस्वती वंदना, नगरी हो अयोध्या सी, अमवा का डरिया पर, बड़ा नीक लागे बलमवा के गांव रे, साथ छूटेगा कैसा मेरा आपका जैसे गजल, भजन और लोकगीतों की प्रस्तुति भी हुई। कार्यशाला का संचालन रिंकू द्विवेदी ने किया। कार्यशाला में हरेन्द्र यादव, प्रो. श्वेता रस्तोगी, डॉ शशांक मिश्र, धनंजय मौर्य, विवेक तिवारी, अंचल चौरसिया, अमित कुमार, अरविंद यादव, डॉ रवि कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।