SDM Discusses Voter List and Awareness for Upcoming Assembly Elections in Sitamarhi राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग एसडीएम ने की बैठक, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSDM Discusses Voter List and Awareness for Upcoming Assembly Elections in Sitamarhi

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग एसडीएम ने की बैठक

सीतामढ़ी में आगमी विधान सभा चुनाव को लेकर एसडीएम ललित राही ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और मतदान केंद्रों पर जागरूकता बढ़ाने पर चर्चा की गई। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 24 May 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग एसडीएम ने की बैठक

सीतामढ़ी। आगमी विधान सभा चुनाव को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी बेलसंड ने बैठक किया। अध्यक्षता एसडीएम ललित राही ने किया। जिसमें 30 बेलसंड विधान सभा के मतदाता सूची के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सभी दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्र के विषय में जानकारी दी गई। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ ने सभी को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत प्राप्त दावा आपति के विषय में बतलाया। साथ ही वैसे व्यक्ति जिनका नाम अभी भी मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया।

एसडीओ ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान कें्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाजिक जागरूकता लाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल मतदान केंद्र स्तर पर बीएलए को जल्द से जल्द नियुक्त कर उसकी सूची उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण अवधि एवं सतत् अद्यतिकरण अवधि में प्राप्त दावा एवं आपत्तियों के संबंध में जानकारी दिया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नाम जोड़ने वाली प्रपत्र छह, सात व आठ का विवरण उपलब्ध कराते हुए दावा-आपति निपटारे के लिए प्रपत्र नौ, दस, 11ए व बी की सूची भी सभी को उपलब्ध कराया गया। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।