Health Department Responds to Diarrhea Outbreak in Dhamasang Village 8 Affected धमासंग गांव में 8 लोगों में मिल डायरिया का लक्षण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHealth Department Responds to Diarrhea Outbreak in Dhamasang Village 8 Affected

धमासंग गांव में 8 लोगों में मिल डायरिया का लक्षण

धमासंग गांव में 8 लोगों में मिल डायरिया का लक्षणधमासंग गांव में 8 लोगों में मिल डायरिया का लक्षणधमासंग गांव में 8 लोगों में मिल डायरिया का लक्षणधमासंग गांव में 8 लोगों में मिल डायरिया का लक्षणधमासंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
धमासंग गांव में 8 लोगों में मिल डायरिया का लक्षण

धमासंग गांव में 8 लोगों में मिल डायरिया का लक्षण स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावितों का किया इलाज और ब्लीचिंग छिड़काव ग्रामीणों को साफ-सफाई बनाए रखने के सख्त दिए गए निर्देश फोटो: धमासंग: रहुई के धमासंग गांव में शनिवार को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते कर्मी। रहुई, एक संवाददाता। प्रखंड की पतासंग पंचायत के धमासंग गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। यहां आठ लोगों में डायरिया के लक्षण पाए जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और गांव पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में आशा कार्यकर्ता, एएनएम और डॉक्टर शामिल थे।

टीम ने गांव पहुँचते ही प्रभावित लोगों की जाँच की और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ दीं। साथ ही, डायरिया के फैलाव को रोकने के लिए पूरे गाँव में, खासकर जल-जमाव वाले स्थानों पर, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए हैं। आठ लोग हुए प्रभावित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रेम शंभू ने बताया कि जिन लोगों का इलाज किया गया है, उनमें ललिता कुमारी, आरती कुमारी, रियांस कुमार, सुनीता कुमारी, अभिषेक कुमार, शिवानी कुमारी, सुप्रिया कुमारी और धर्मदेव कुमार यादव शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी भी गांव में मौजूद है और लोगों से पूछताछ कर लगातार जाँच कर रही है, ताकि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।