कपरपुरा में चढ़ा दो और गर्डर, तीन घंटे बंद रहा रेल परिचालन
मुजफ्फरपुर के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गर्डर चढ़ाने का काम शुरू हो चुका है। इस कारण 01.45 से 04.50 बजे तक मुजफ्फरपुर-कांटी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा। रेलवे ने ट्रैफिक और...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के मधौल-सदातपुर बाईपास के कपरपुर आरओबी पर गर्डर चढ़ाने का काम शुरू हो चुका है। शनिवार को दो और गर्डर चढ़ाए गए। इसको लेकर रेलवे ने पहले से ही तीन घंटे की ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक की अनुमति दे रखी हुई है। ब्लॉक के कारण दोपहर 01.45 से शाम 04.50 बजे तक मुजफ्फरपुर-कांटी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ। इस कारण एक मेमू ट्रेन का परिचालन कांटी तक औए दूसरे का कांटी से परिचालन हुआ। ब्लॉक के कारण 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज और 63345 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू के परिचालन मुजफ्फरपुर-कांटी के बीच रद्द रहा। 63309 मेमू दोपहर 03.57 बजे कांटी से नरकटियागंज के लिए खुली।
वहीं, 63342 मेमू नटरकटियागंज से खुलकर दोपहर 01.56 बजे कांटी स्टेशन पहुंची। वहीं, रविवार को देर रात 12 से अहले सुबह तीन बजे तक भी ब्लॉक रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।