ऑपरेशन में लापरवाही, चिकित्सक पर एफआईआर
Jaunpur News - बदलापुर में एक चिकित्सक पर गर्भवती महिला का ऑपरेशन लापरवाही से करने का आरोप है। पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि ऑपरेशन के बाद महिला को गंभीर दर्द हुआ और चिकित्सक ने...

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने कस्बे के एक चिकित्सक पर लापरवाही पूर्वक गर्भवती महिला का ऑपरेशन करने के आरोप में केस दर्ज किया है। सुल्तानपुर जनपद के चांदा कोतवाली क्षेत्र स्थित हंडिया सरपतहा गांव निवासी रोहित निषाद ने शुक्रवार को तहरीर देकर आरोप लगाया। कहा कि पत्नी रानी को छह मार्च को प्रसव पीड़ा होने लगी। उपचार के लिए तुलसी क्लीनिक बदलापुर ले गया। जहां चिकित्सक इंदल निषाद ने ऑपरेशन करने की बात कही गयी। लापरवाही से आपरेशन करने के कारण प्रसूता का टाका टूट गया और उसे असहनीय दर्द होने लगा। यह देख चिकित्सक के होश उड़ गये। आनन फानन में चिकित्सक ने खुद अपने वाहन से जिले के एक अस्पताल पर ले गए।
जहां चार दिन उपचार के बाद भी पीड़िता को आराम नहीं मिला। इंदल फिर अपनी क्लीनिक लाकर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जहां मेडिकल कॉलेज से पीजीआई जाना पड़ा। पीड़ित का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से आर्थिक व मानसिक शोषण हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।