UPSC CSE Prelims : यूपीएससी प्रीलिम्स कल, कब तक एंट्री, कौन सा पेन व डॉक्यूमेंट जरूरी, जानें घड़ी समेत 10 नियम
UPSC CSE Prelims 2025: यूपीएससी सीएसई परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद हो जाएंगे। अभ्यर्थियों को पेपर में केवल काले बॉल पेन का इस्तेमाल करना होगा।

UPSC CSE Prelims 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा कल 25 मई को देश भर में आयोजित होने जा रही है। यूपीएससी ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशानिर्देश जरूर पढ़ लें। नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 09:00 बजे और दोपहर 02:00 बजे हर हाल में पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद हो जाएंगे। अभ्यर्थियों को पेपर में केवल काले बॉल पेन का इस्तेमाल करना होगा। मोबाइल, ब्लूटूथ व अन्य गैजेट बैन रहेंगे। सिर्फ हाथ में पहनने वाली सामान्य घड़ी ला सकते हैं , स्मार्टवाच प्रतिबंधित है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी।
आदेशों का उल्लंघन वाले परीक्षार्थी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जायेगा। इसके अलावा केन्द्राधीक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े अन्य पदाधिकारी, कर्मी को भी परीक्षा हॉल, कमरे में मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
यूपीएससी सीएसई 2025 गाइडलाइन
1. 30 मिनट पहले बंद होंगे गेट
परीक्षा के प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा अर्थात पूर्वाहन सत्र में 09:00 बजे तथा अपराहन सत्र में 02:00 बजे प्रवेश बंद होने के पश्चात परीक्षा स्थल पर किसी भी उम्मीदवार को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी।
2. सामान्य कलाई घड़ी पहन सकते हैं
उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा कक्ष / भवन के भीतर सामान्य अथवा सामान्य कलाई घड़ी ले जाने की अनुमति होगी। परन्तु स्मार्ट वॉच या डिजिटल वॉच या जिन्हें संचार साधन के तौर पर प्रयोग किया जा सके ऐसी घड़ियों का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है और उम्मीदवारों को इस प्रकार की घड़ियां परीक्षा कक्ष/भवन में ले जाने की अनुमति नहीं है।
3. काला बॉल पेन ही लाएं
काले बॉल प्वाइंट पेन से अलग किसी अन्य पेन से दिए किए गए उत्तरों की चेकिंग नहीं की जाएगी। ओएमआर आंसरशीट और अटेंडेंस शीट इसी से भरी जाएगी।
4. एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ जरूर लाएं
परीक्षा में एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ जरूर लाएं। परीक्षा के प्रत्येक सत्र में परीक्षा भवन में एंट्री पाने के लिए उस ऑरिजनल फोटो आईडी को दिखाना होगा जिसका नंबर ई- प्रवेश पत्र (प्रिंटआउट ) पर दिया गया है । सिविल सेवा परीक्षा, 2025 के अंतिम परिणामों की घोषणा तक ई-प्रवेश पत्र को जरूर सुरक्षित रखें।
5. उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि उन्हें उनके ई-प्रवेश पत्र में वर्णित परीक्षा स्थल के अलावा किसी अन्य परीक्षा स्थल पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
6. ये अभ्यर्थी अपने साथ दो फोटो ले जाएं
वे उम्मीदवार जिनके ई-प्रवेश पत्र पर उनकी फोटो स्पष्ट नहीं है अथवा फोटो पर उनका नाम और फोटो खींचने की तारीख का उल्लेख नहीं है, उन्हें परीक्षा के प्रत्येक सत्र में प्रवेश के लिए अपने साथ फोटो पहचान पत्र तथा पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ (जिनमें उनका नाम और फोटो खींचने की तारीख हो), प्रत्येक सत्र के लिए एक फोटो, सहित एक अंडरटेकिंग भी लाना होगा।
7. अभ्यर्थियों को अपने साथ केवल ई-प्रवेश पत्र का प्रिंट, पेन, पेंसिल, पहचान प्रमाण, स्वयं की फोटो की प्रतियां (जो भी लागू हो) तथा ई-प्रवेश पत्र के निर्देशों में निर्दिष्ट कोई अन्य सामान ही एग्जाम सेंटर पर ले जाने की अनुमति होगी। प्रवेश स्थल के अंदर कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
8. उम्मीदवार, कृपया यह सुनिश्चित कर लें कि उनके ई-प्रवेश पत्र के सभी विवरण जैसे नाम, फोटोग्राफ एवं क्यूआर कोड सही हैं। किसी भी गलती के मामले में, वे इस संबंध में संघ लोक सेवा आयोग से संपर्क कर सकते हैं।
9. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फ्रिस्किंग के लिए समय रहते परीक्षा स्थल पर पहुंचे।
10. यदि आपने कानूनी प्रक्रिया का पालन करके अपना नाम बदला है, तो सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के प्रत्येक सत्र में कृपया सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र और/या बदले हुए नाम की मूल राजपत्र अधिसूचना साथ रखें। इसके अलावा, आपको परीक्षा के समय एक शपथ पत्र भी जमा करना होगा।