सीमा हैदर ने बार्डर पर जिस जगह से की भारत में एंट्री, वहां अफसरों ने लिया जायजा; और कड़ी की गई चौकसी
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने सिद्धार्थनगर जिले के खुनुवा में स्थित भारत-नेपाल सीमा से ही अवैध रूप से भारत प्रवेश किया था। बाद में यह राज खुलने पर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल पहुंची थी और से भारत में प्रवेश कर दिल्ली में सचिन के पास पहुंच गई थी।

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने अपने बच्चों के साथ नेपाल से होते हुए भारत में बार्डर पर जिस जगह से एंट्री ली थी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही वहां अलर्ट है। इस बीच शुक्रवार को यहां सतर्कता और भी बढ़ा दी गई। कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी और एसएसबी कमांडेंट ने सिद्धार्थनगर जिले के खुनुवा बार्डर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने बढ़नी में एसएसबी चेकपोस्ट पर सुरक्षा कर्मियों के साथ बैठक कर जवानों को हर समय अलर्ट मुद्रा में रहने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने कहा की अंतरराष्ट्रीय सीमा के चप्पे-चप्पे पर लगातार कड़ी निगरानी बनी रहनी चाहिए ताकि देश में गैरकानूनी ढंग से कोई भी शख्स एंट्री नहीं करने पाए। सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस लगातार गश्त कर नजर रखे हुए है।
कमिश्नर अखिलेश कुमार, डीआईजी दिनेश कुमार पी, डीएम डॉ राजागणपति आर, एसपी डॉ अभिषेक महाजन, एसएसबी कमांडेंट उज्जवल दत्ता कई अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ खुनुवा बार्डर पर पहुंच गए। अधिकारियों ने नो मैंस लैंड के साथ मुख्य बार्डर व गैरपरंपरागत मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। सुरक्षा में तैनात जवानों व अधिकारियों से कहा कि बार्डर पर हर समय अलर्ट मोड में रहें जिससे किसी प्रकार की घुसपैठ न होने पाए। सीमा पार से आने वालों की गहन जांच करने और उनके भारत में आने का मकसद जानने का निर्देश दिया गया।
इससे पहले बढ़नी में एसएसबी के चेकपोस्ट पर अधिकारियों ने सुरक्षा एजेंसियों संग बैठक कर उनसे बार्डर से संबंधी टिप्स लिए और कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। परंपरागत मार्गों के अलावा गैरपरंपरागत मार्गों पर पेट्रोलिंग तेज होनी चाहिए जिससे किसी प्रकार की घुसपैठ की आशंका न रहने पाए। हर समय चौकस रहने को कहा गया। बताते चलें कि जिले के उत्तर में 68 किमी लंबी खुली नेपाल सीमा है। नेपाल से जुड़े हर खेत की मेड़ भारत से जुड़ती है इससे सुरक्षा कर्मियों के सामने हर समय चुनौती बनी रहती है।
खुनुवा सीमा से ही भारत में सीमा हैदर ने ली थी एंट्री
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने अवैध रूप से सिद्धार्थनगर की खुनुवा सीमा से ही प्रवेश किया था। बाद में यह राज खुलने पर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल पहुंची थी और यहीं से भारत में प्रवेश कर दिल्ली में सचिन के पास पहुंच गई थी।