सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने जीता फुटबॉल का उद्घाटन मुकाबला
फोटो भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार से शुरू हो गया है। ओएनजीसी देहरादून के प्रायोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मु

भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट शनिवार से शुरू हो गया है। ओएनजीसी देहरादून के प्रायोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान घोड़ाखाल ने जीता। पहले मुकाबले में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें घोड़ाखाल की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में हरमन माइनर, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल, पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल, सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भाग ले रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य नवोदित खिलाड़ियों के बीच खेल भावना, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने सभी प्रतिभागी टीमों का स्वागत किया। खिलाड़ियों को खेल की सच्ची भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता पूरे सप्ताह चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।