परिवार को ट्रक से रौंदने का प्रयास, 120 मीटर तक फंसा कर घसीटी कार
Lucknow News - - गोसाईंगंज कोतवाली में ठेकेदार ने दर्ज कराया मुकदमा - पुलिस ने आरोपित ड्राइवर को

बाराबंकी से लखनऊ आ रहे परिवार की कार में गोसाईंगंज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ड्राइवर ने करीब तीन बार टक्कर मारते हुए कार सवार परिवार को रौंदने का प्रयास किया। ट्रक में फंस कर करीब 120 मीटर तक कार घसीटते हुए चली गई। 15 मिनट तक कार सवार परिवार दहशत में रहा। चीख पुकार मचने पर राहगीर मदद के लिए दौड़े। जिन्हें आते देख ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भागने लगा। राहगीरों ने ही आरोपित को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द किया। गृह प्रवेश में शामिल होने आ रहा था परिवार कोठी निवासी ठेकेदार आशीष अवस्थी के रिश्तेदार गोसाईंगंज घुसकर में रहते हैं।
शुक्रवार को रिश्तेदार सत्यप्रकाश त्रिपाठी के मकान में गृह प्रवेश था। इसमें शामिल होने के लिए आशीष पत्नी कुसुमलता, बेटे वीरू, विभू, पत्नी संध्या और छोटे भाई की पत्नी आस्था अवस्थी के साथ कार से लखनऊ आ रहे थे। गोसाईंगंज सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के पास पहुंचने पर पीछे चल रहे ट्रक ने कार में टक्कर मारी। आशीष अवस्थी ने कार रोक कर टोका। इस पर ड्राइवर ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। परिवार साथ में होने के कारण आशीष कार लेकर आगे बढ़ गए। 120 मीटर तक ट्रक में फंसा कर घसीटी कार आशीष के मुताबिक ड्राइवर ने हत्या करने के इरादे से तीन बार टक्कर मारी थी। इसके कारण कार ट्रक के बोनट में फंस गई। करीब 120 मीटर तक ड्राइवर ट्रक को तेज रफ्तार में दौड़ाता रहा। कार सवार परिवार मदद के लिए शोर मचाने लगा। आशीष की पत्नी, मां, बहू और बच्चे घबरा कर रोने लगे। हाईवे पर लगी लोहे की साइड रेलिंग के पास कार टकरा कर रूक गई। इस बीच राहगीर भी मदद के लिए दौड़े। जिन्होंने कार में फंसे परिवार को बाहर निकाला। भीड़ ने ड्राइवर को घेर कर पुलिस को सौंपा परिवार को रौंदने का प्रयास करने वाले ड्राइवर को भागते वक्त राहगीरों ने घेर कर पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पीटने का प्रयास किया लेकिन आशीष ने ही उन्हें रोक लिया। इस बीच गोसाईंगंज पुलिस भी मौके पर आ गई। इंस्पेक्टर बृजेश ने बताया कि आशीष की तहरीर पर ट्रक ड्राइवर सद्दाम के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।