आर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर युवक को मारा चाकू, गंभीर
Kushinagar News - दाहूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाईपट्टी में शुक्रवार के देर रात चार मनबढ़ युवकों ने एक युवक को आर्केस्ट्रा में डांस करन

दाहूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाईपट्टी में शुक्रवार के देर रात चार मनबढ़ युवकों ने एक युवक को आर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर चाकू मार दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। दूसरी तरफ चाकू मार कर भागते युवकों में एक युवक का गाड़ी गांव वालों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गोसाईपट्टी के छीहुला बरम बाबा स्थान के समीप ओमप्रकाश पटेल के घर बेटी की शादी का बारात आया था।
शादी में बरातियों और घरातियों को खाना खिलाया जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर ठहरी बारात में मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा हो रहा था। आर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर बाराती और बगल गांव के कुछ मनबढ़ युवकों में तू तू, मैं मैं होने लगी। झगड़े की खबर सुनकर लड़की पक्ष के लोग मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कर रहे थे कि तभी झगड़ा कर रहे युवकों ने विशाल पटेल पुत्र किशोर पटेल उम्र 22 वर्ष के हाथ और पेट में चाकू से कई वार कर दिया। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक युवक भागने में सफल हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इसमें बाइक मालिक को बुलाया गया था। तो उसने बताया कि उसका लड़का बाइक लेकर बारात में गया था। अभी वह घर नहीं है। परिजन ने एक नामजद सहित चार युवकों के खिलाफ तहरीर दिया है। तहरीर के आधार पर सेवरही थाना क्षेत्र के आराजी तलवंत राय निवासी अमन खरवार पुत्र छोटेलाल खरवार सहित चार अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। ------ पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल युवक का इलाज चल रहा है। उसकी हालत सामान्य है। अमित सक्सेना, सीओ तमकुहीराज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।