तमिलनाडु की महिला की जंक्शन पर 50 ग्राम सोने की चेन चोरी
Prayagraj News - तमिलनाडु से प्रयागराज घूमने आई एल्लम्मा नाम की महिला की चेन जंक्शन पर चोरी हो गई। वह 50 ग्राम की सोने की चेन के साथ संगम स्नान के लिए आई थीं। चोरी की घटना 6 मई को हुई, जब वह ट्रेन से उतरीं। पुलिस ने...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तमिलनाडु से प्रयागराज घूमने आई कि एक महिला श्रद्धालु की चेन जंक्शन पर चोरी हो गई है। प्रयागराज जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता एल्लम्मा निवासी विल्लुपुरम (तमिलनाडु) बीते छह मई की रात 9:50 बजे ट्रेन संख्या 22613 (औथिया) से प्रयागराज पहुंची थीं। प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर जैसे ही वह ट्रेन से उतरीं, एक अज्ञात चोर ने उनकी सोने की चेन झपट ली और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। वह 32 श्रद्धालुओं के दल के साथ संगम स्नान के लिए आई थीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी चेन 50 ग्राम की थी। वर्तमान में उसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
इस चोरी के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर प्रयागराज जीआरपी जांच कर रही है लेकिन अभी तक चोर का पता नहीं चला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।