अल्लापुर क्षेत्र के एक हजार घरों की जलापूर्ति ठप
Prayagraj News - प्रयागराज में अल्लापुर और आसपास के क्षेत्रों में पानी का संकट बढ़ गया है। एक नलकूप खराब होने से एक हजार से अधिक घरों में जलापूर्ति नहीं हो पाई है। लोग टैंकर का पानी और खरीदकर पीने के लिए मजबूर हैं।...

प्रयागराज। अल्लापुर और आसपास के इलाके में पानी का संकंट गंभीर हो गया है। ओवरहेड टैंक भरने वाला एक और नलकूप खराब होने के बाद एक हजार से अधिक घरों की दूसरे दिन भी जलापूर्ति नहीं हो पाई। पीड़ित परिवार टैंकर के पानी से घर का काम कर रहे हैं। पीने के लिए पानी खरीद रहे है। इस संकट की वजह से चार हजार से अधिक घरों में सप्लाई का प्रेशर कम हो गया है। खराब नलकूप को शुक्रवार से चालू करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली। लोहा पार्क स्थित ओवरहेड टैंक भरने वाला तुलसी पार्क स्थित नलकूप पहले ही खराब हो गया था।
टैंक के नीचे बड़े नलकूप की मरम्मत नहीं हो पाई। जलकल के कर्मचारियों ने शाम को साफ कर दिया कि खराब नलकूप को रीबोर करना होगा। भारद्वाजपुरम के पार्षद शिवसेवक सिंह ने बताया कि इसकी वजह से ओवरहेड टैंक से जुड़े ढरहरिया, न्यू सोहबतियाबाग, शिवनगर कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, रामानंद नगर आदि इलाकों के घरों को दूसरे दिन पानी नहीं मिला। पार्षद के मुताबिक, ओवरहेड टैंक को तीन नलकूपों की जगह एक नलकूप से सप्लाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।