Patient Dies After Treatment at Private Clinic Family Protests Alleging Negligence निजी क्लीनिक में ड्रेसिंग कराने आए युवक की मौत पर हंगामा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPatient Dies After Treatment at Private Clinic Family Protests Alleging Negligence

निजी क्लीनिक में ड्रेसिंग कराने आए युवक की मौत पर हंगामा

गोरौल में एक निजी क्लीनिक में घाव का ड्रेसिंग कराने आए सुबोध राय की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस ने मामले को संभाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
निजी क्लीनिक में ड्रेसिंग कराने आए युवक की मौत पर हंगामा

गोरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में शनिवार को घाव का ड्रेसिंग कराने आये कुढ़नी थाने के चढ़ुआ निवासी अकलू राय के पुत्र सुबोध राय (45) की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वे लोग चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मामला बिगड़ता देख अस्पताल के कर्मी फरार हो गए। सूचना पर अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबोध करीब छह महीने से क्लीनिक में घाव का इलाज करा रहा था।

घाव में सुधार के बारे में पूछने पर चिकित्सक द्वारा गोलमटोल जवाब दिया जा रहा था। शनिवार को घाव का ड्रेसिंग कराने के लिए लाया था। ड्रेसिंग के बाद उसे एक सुई दी गयी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। चिकित्सक को बुलाने गया तो थोड़ी देर में आने की बात कहकर भगा दिया। उसके बाद आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि युवक की निजी क्लीनिक में मौत हुई है। परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।