Mass Wedding Ceremony in Lucknow 7 Couples Unite with Blessings and Gifts विवाह बंधन में बंधे सात जोड़े, घरातियों-बरातियों ने उड़ाई दावत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMass Wedding Ceremony in Lucknow 7 Couples Unite with Blessings and Gifts

विवाह बंधन में बंधे सात जोड़े, घरातियों-बरातियों ने उड़ाई दावत

Lucknow News - लखनऊ में 74वें कल्याण मंडप में श्री दुर्गा जी मंदिर धर्म जागरण एवं सेवा समिति द्वारा सात जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। इस समारोह में दो बेटियों की शादी हुई, जिनके माता-पिता का निधन हो चुका है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
विवाह बंधन में बंधे सात जोड़े, घरातियों-बरातियों ने उड़ाई दावत

लखनऊ, संवाददाता। श्री दुर्गा जी मंदिर धर्म जागरण एवं सेवा समिति द्वारा त्रिवेणीनगर के मारुति पार्क में आयोजित 74वें कल्याण मंडप में शनिवार को सात जोड़ों का समूहिक विवाह हुआ। समारोह में दो ऐसी बेटियों की शादी हुई, जिनमें माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। इन सात बेटियों की शादी के सैकड़ों लोग गवाह बने। सामूहिक विवाह स्थल को खूब सजाया गया था। खाने-पीने के बेहतरीन बंदोबस्त थे। इसमें सीता रसोई बनाई गई थी। द्वारचार, मंडप, जयमाल स्टेज सहित शादी-ब्याह की सभी रस्मों को पूरा करने के इंतजाम थे। गायत्री परिवार से विवाह संस्कार कराया गया। बेटियों को जरुरी और पर्याप्त उपहार भेंट कर उन्हें विदा किया गया।

इस दौरान साध्वी कल्याणी देवी व पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया ने नव विवाहिता जोड़ों को उपहार भेंटकर आशीर्वाद दिया। समारोह में अनिल अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई। मंदिर के कार्यकर्ता तारा चंद अग्रवाल, राम नरेश मिश्रा, राजेंद्र गोयल सहित सभी जिम्मेदारों ने समूहिक विवाह में जोड़ों के साथ आए घराती और बारातियों की सेवा की। ताराचंद अग्रवाल ने बताया कि एक जोड़े के साथ करीब 50 लोगों को बुलाया गया था। इनके खाने, पीने और बैठने की बढ़िया व्यवस्था की गई थी। अब तक के आयोजनों में 1600 से अधिक जोड़ों की शादी कराई जा चुकी है। कार्यक्रम के दौरान जोड़ों सहित वहां मौजूद सभी लोगों को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलायी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।