इप्टा के स्थापना की दिवस की पूर्व संध्या पर दीप यात्रा अभियान शुरू
Lucknow News - लखनऊ में भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) ने सद्भाव दीप यात्रा अभियान की शुरुआत की। यह अभियान इप्टा के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शुरू हुआ। राकेश वेदा ने कहा कि यह अभियान समाज में सद्भावना बढ़ाने के...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) एवं बापू के लोग की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर सद्भाव दीप यात्रा अभियान की शुरुआत लिटिल इप्टा लखनऊ के साथियों द्वारा तेलीबाग में वृंदावन कालोनी सेक्टर 5 में की गई । इप्टा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वेदा ने कहा कि इप्टा अपने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर यह सांस्कृतिक अभियान की शुरुआत कर रही है । इप्टा ने यह राह पहले भी पकड़ी है पहले 1940-50 के दशक में बंगाल के अकाल पीड़ितों की मदद के लिए, फिर विभाजन की विभीषिका में सद्भाव के लिए अभियान चलाया। आज वे इस महान सांस्कृतिक अभियान और आंदोलन के निर्माता नहीं है लेकिन आज की पीढ़ी के हम लोगों ने सद्भाव की अनेक यात्राओं से लेकर अभी हाल की ढाई आखर प्रेम यात्रा से यह संभव कर दिखाया है।
बापू के लोग इस यात्रा में हमारे सहयात्री थे 1947 में जब दिल्ली में आज़ादी का जश्न मन रहा था तो बापू आखली में पीड़ितों के आंसू पोंछ रहे थे। राकेश ने कहा कि इस वक़्त भारत एक ऐसे राजनीतिक दौर से गुज़र रहा है। लोकसभा, विधानसभाओं और सोशल मीडिया पर तीखे बयान हम ‑बनाम ‑वे, राष्ट्रवाद के आह्वान, बच्चों, महिलाओं, वृद्धों और हाशिये पर मौजूद आस्था ‑समुदायों में दिखाई देने वाली चिन्ता की बढ़ोतरी है। इस अवसर पर इप्टा लखनऊ और लिटिल इप्टा के साथियों कलाकारों ने टोली में स्थानीय निवासियों के घर पर पहुंचकर सद्भावना गीत गाए और दीपक की लौ को तेज और बचाए रखने के लिए लोगों से दीपक में तेल डालने की अपील की । यात्रा में ओम प्रकाश नदीम, राजेश श्रीवास्तव, सुमन श्रीवातव, रेखा नागर, रिजवान अली, गरिमा, आंचल, बबिता, कविता, सोनी, आरती, दामिनी और अमृता आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।