ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी, पर्यटन विभाग को आया ईमेल; सुरक्षा एजेंसियों ने चप्पा-चप्पा खंगाला
पर्यटन विभाग की मेल आईडी पर ईमेल आया कि “दोपहर 3:30 बजे ताजमहल में आईईडी आरडीएक्स से विस्फोट होगा”। ईमेल देखने के बाद क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने तत्काल उच्चाधिकारियों को जानकारी दी और मेल फॉरवर्ड कर दिया। मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।

ताजमहल को उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार दोपहर पर्यटन विभाग की मेल आईडी पर ताजमहल में साढ़े तीन बजे विस्फोट की सूचना वाला ईमेल आया। इसमें ताजमहल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल भेजने वाले का कोई नाम नहीं था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। स्मारक परिसर से लेकर यलो जोन तक सघन चेकिंग कराई गई। साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूचना मिलने के बाद भी संबंधित विभागों ने इसे गोपनीय रखा।
शनिवार दोपहर 12:30 बजे पर्यटन विभाग की मेल आईडी पर ईमेल आया कि “दोपहर 3:30 बजे ताजमहल में आईईडी आरडीएक्स से विस्फोट होगा”। ईमेल देखने के बाद क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने इसे तत्काल उच्चाधिकारियों को फॉरवर्ड कर दिया। मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। सीआईएसएफ ने स्निफर डॉग, बीडीएस टीम और जवानों के साथ ताजमहल में सघन चेकिंग शुरू कर दी। हालांकि चेकिंग के दौरान किसी भी पर्यटक को रोका नहीं गया, न ही उन्हें इस बारे में कोई जानकारी दी गई।
इधर, एसीपी ताज सुरक्षा पुलिस अरीब अहमद ने भी यलो जोन में हर जगह चेकिंग कराई। बीडीएस टीम और स्निफर डॉग से जांच कराई गई। अरीब अहमद ने बताया कि इस तरह की भाषा वाले ईमेल केरल और तमिलनाडु में पहले भी कई बार भेजे जा चुके हैं, जो सभी फर्जी साबित हुए। पूर्व में भी ऐसे मेल जांच के बाद फर्जी घोषित किए गए थे। एहतियातन सघन जांच कराई गई। मामले की जांच साइबर थाना कर रहा है। ईमेल की जानकारी केरल और तमिलनाडु पुलिस से भी मांगी गई है।
पिछले साल भी आया था ईमेल
पिछले साल 3 दिसंबर को भी ताजमहल को सुबह 9 बजे बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल पर्यटन विभाग की मेल आईडी पर आया था। तब यह मेल दफ्तर खुलने के बाद करीब 11 बजे देखा गया था। उस समय भी जांच में कुछ नहीं मिला था।