42nd Murti Establishment Day Celebrated at Shri Shyam Sundar Temple with Women s Kalash Yatra श्याम सुंदर मंदिर के मूर्ति स्थापना दिवस पर निकाली कलश यात्रा, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun News42nd Murti Establishment Day Celebrated at Shri Shyam Sundar Temple with Women s Kalash Yatra

श्याम सुंदर मंदिर के मूर्ति स्थापना दिवस पर निकाली कलश यात्रा

फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर का 42 वां मूर्ति स्थापना दिवस समारोह रविवार को 151 महिलाओं की मंगल कलश यात्रा के सा

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 25 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
श्याम सुंदर मंदिर के मूर्ति स्थापना दिवस पर निकाली कलश यात्रा

श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर का 42 वां मूर्ति स्थापना दिवस समारोह रविवार को 151 महिलाओं की मंगल कलश यात्रा के साथ आचार्य हरि कृष्ण महाराज के पावन सानिध्य में मनाया गया। बैंड बाजे और सुन्दर झांकी के साथ निकली कलश यात्रा में भजन गायक तेजेन्द्र हरजाई के साथ चंद्र मोहन आनंद, कपिल गोगिया, प्रेम भाटिया, भूपेन्द्र चड्ढा ने राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा.., जय राधे जय राधे जिसने गाया है बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है.., मुझको राधा रमन कर दो ऐसा मगन कभी भूलूं न नाम तुम्हारा.. मधुर भजन सुनाकर सभी को नृत्य करने को मजबूर कर दिया।

मंगल कलश यात्रा का संचालन महामंत्री गोविंद मोहन, गौरव कोहली ने किया l कलश यात्रा मंदिर की परिक्रमा करते हुए पटेल नगर बाजार, सहारनपुर रोड, पुरानी चुंगी, गुरु रोड, पूर्वी पटेल नगर, राम लीला मैदान होते हुए मंदिर में पहुंच कर संपन्न हुई l यात्रा मार्ग पर भक्तों ने अपने-अपने घरों के सामने पुष्प वर्षा कर एवं प्रसाद वितरण किया l कलश यात्रा की महिलाएं एक रंग की साड़ी और मंदिर समिति के सदस्य एक रंग के वस्त्र धारण कर सुन्दर लग रहे थे l मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि सोमवार से प्रतिदिन सायं 5 बजे से लुधियाना के कथा वाचक आचार्य हरि कृष्ण महाराज श्रीमद् भागवत कथा करेंगे l इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, मनोज सूरी, यशपाल मग्गो, ओम प्रकाश सूरी, राजू गोलानी, एमपी कपूर, मनीष भाटिया, गुलशन नंदा, वीरेंद्र कपूर, इंदर मोहन भाटिया, संजय मेहता, रूपेश सूरी, निशांत संगल, पंकज चांदना, आशीष विरमानी, योगेश भाटिया, तुषार खंडूजा, राजेश बहल मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।