भौतिक के कुछ प्रश्नों ने किया परेशान, जीएस का पेपर रहा आसान
रांची में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 48 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में हुई, जिसमें 21800 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कुछ अभ्यर्थियों ने...

रांची, वरीय संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रविवार को रांची के 48 केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। पेपर वन (सामान्य अध्ययन) सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 11:30 बजे समाप्त हुआ। पेपर टू, (सीसैट) दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक चला। रांची के 48 केंद्रों परीक्षा केंद्रों के लिए 21800 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलनेवाले अभ्यर्थियों का कहना था कि इस वर्ष फिजिक्स के कुछ प्रश्नों ने परेशान किया। पूर्व की तुलना में सवाल कठिन थे। जीएस का पेपर अभ्यर्थियों को अपेक्षाकृत आसान लगा।
कड़ी जांच व्यवस्था से गुजरे अभ्यर्थी दोनों पालियों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की जांच की गई। सभी अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की सघन जांच की गई। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर सख्त तलाशी के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले से केंद्रों के बाहर भीड़ होने लगी थी। एक घंट पहले मुख्य गेट खोला गया, जिसके बाद अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हुआ। आयुक्त कार्यालय में बना था कंट्रोल रूम परीक्षा के सुगम संचालन और शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया था। सुबह सात बजे से यह सक्रिय था, जिसके माध्यम से सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई थी। निषेधाज्ञा सुबह 7.30 से शाम 7.30 बजे तक लागू रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।