पड़ोसियों में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मुकदमा
बक्सर के सोहनीपट्टी में पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अवकाश दत्त उपाध्याय ने उमाशंकर ठाकुर और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत की है, जबकि...

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सोहनीपट्टी में पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोहनीपट्टी निवासी अवकाश दत्त उपाध्याय के मुताबिक मुहल्ले के ही उमाशंकर ठाकुर और उनकी पत्नी इंदू देवी अपने बेटे-बेटियों के साथ उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटे व बेटी के साथ मारपीट की। इस मामले में उन्होंने उमाशंकर ठाकुर और उनकी पत्नी व बेटे-बेटियों सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। तीन अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। इधर, उमाशंकर ठाकुर की पत्नी इंदू देवी ने भी अवकाश उपाध्याय के बेटे-बेटियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
इंदू का आरोप है कि उन लोगों ने उसके और उसकी बेटियों के साथ मारपीट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।